बदलापुर कोतवाली में ‘मुझे नौ लक्खा मंगा दे’ पर लगाए ठुमके, ‘डर्टी मूवी’ देख SP ने इंस्पेक्टर समेत 9 पुलिसवालों पर गिराई गाज

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जन्माष्टमी के मौके पर बदलापुर कोतवाली में बार बालाओं के अश्लील नृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है, इंस्पेक्टर समेत 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के जौनपुर की बदलापुर कोतवाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें पुलिसकर्मी श्रकृष्ण जन्माष्टमी पर कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम में एक फिल्मी गाने पर डांस करते हुए नजर आए। इस मामले में मंगलवार को इंस्पेक्टर समेत 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया। इससे पहले मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी डॉ. कौस्तुभ ने थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय को निलंबित किया था। साथ ही जांच एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव को सौंपी थी।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जहां एक तरफ जिले के विभिन्न थानों पर झांकी डांस व गायकों द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति की गई, वहीं बदलापुर कोतवाली में फिल्मी गाने पर डांस हुआ था। जैसे ही थाना प्रभारी बदलापुर अरविंद कुमार पांडेय पूजा पाठ के लिए तैयार होने गए, उसी समय स्टेज के सामने सिविल ड्रेस में मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों द्वारा भोजपुरी गीत की फर्माइश की गई। स्टेज पर डांस कर रही नर्तकियों ने भोजपुरी गाने पर तो नहीं लेकिन आम तौर पर आर्केस्ट्रा में बजाए जाने वाले फिल्मी गाना मुझे नौ लक्खा मंगा दे… पर डांस किया।

इसी बीच उसी भीड़ में बैठे किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया और रविवार को दोपहर में इस सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो को संज्ञान में लेते ही तत्काल प्रभाव से एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने थाना प्रभारी बदलापुर अरविंद कुमार पांडेय को लापरवाही मानते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही एसपी ने एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव को पूरे प्रकरण की जांच सौंपी। जांच रिपोर्ट आने के बाद एसपी ने 8 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच के साथ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

जांच में दोषी पाए जाने पर दो उपनिरीक्षक, छह पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है। इंस्पेक्टर समेत नौ लोगों के निलंबन के बाद हड़कंप मच गया है। इस मामले में जौनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि बदलापुर में अश्लील नृत्य का वीडियो वायरल हुआ था.। लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर को तत्काल निलंबित कर दिया गया था। जांच चल रही थी दोषी पाए जाने पर दो उप निरीक्षक समेत 8 अन्य पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है। वहीं हिन्दू संगठनों की तरफ से कहा गया है कि एसपी की कार्रवाई से वे लोग बहुत खुश हैं। धार्मिक कार्यो में ऐसी अश्लीलता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

Exit mobile version