दादा पान सिंह तोमर की तरह पोती भी निकली ‘बागी’, झांसी में JE को सात थप्पड़ जड़कर मचा दिया तहलका! देखिए वायरल वीडियो

झांसी से बड़ी खबर आ रही है, जहां बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) और दहशतगर्द पान सिंह तोमर की पोती सपना तोमर के बीच एक आम स्मार्ट मीटर लगाने के विवाद ने बवाल खड़ा कर दिया। इतना बढ़ा विवाद कि सपना ने JE को सात थप्पड़ जड़कर सबके सामने 'बागी' होने का परिचय दे दिया।

Jhansi

Jhansi Viral: झांसी में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर और कुख्यात डकैत पान सिंह तोमर की पोती सपना तोमर के बीच स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर बड़ा विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि सपना ने JE को सात थप्पड़ जड़ दिए, जिससे हड़कंप मच गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने खूब सुर्खियां बटोरीं। सपना के पिता पूर्व भारतीय सेना के सूबेदार हैं, जबकि दादा पान सिंह तोमर अपनी बहादुरी और बागी जीवन के लिए जाने जाते थे। Jhansi के बबीना इलाके में हुई इस मारपीट की घटना ने बिजली विभाग के कामकाज को भी ठप कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सपना के इस विवाद ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है।

झगड़े की शुरुआत हुई स्मार्ट मीटर से, फिर हुआ बड़ा बवाल

बबीना क्षेत्र की पंजाबी कॉलोनी में बुधवार दोपहर करीब 3 बजे बिजली विभाग की टीम घर-घर जाकर स्मार्ट मीटर लगवा रही थी। टीम के अवर अभियंता वैभव कुमार रावत और उनके साथ काम कर रहे JE वैभव कुमार के बीच शारदा तोमर के घर पहुंचते ही सपना तोमर से बहस हो गई। बहस इतनी गर्म हुई कि सपना ने अपने हाथों से JE को सात ज़ोरदार थप्पड़ जड़े।

भीड़ जमा हुई, मामला बिगड़ा, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

मारपीट की इस घटना को Jhansi बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला इतना बढ़ गया कि आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और समझाने-बुझाने लगे, लेकिन सपना की आग बुझाने वाला कोई नहीं था। JE की शिकायत पर बबीना थाना पुलिस ने सपना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कौन है ये सपना तोमर?

सपना तोमर की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं। उनके पिता शिवराम तोमर भारतीय सेना में सूबेदार रह चुके हैं। सपना के दादा, पान सिंह तोमर, जिन्होंने चम्बल के कुख्यात बागी के रूप में इतिहास में अपनी अलग पहचान बनाई, मध्य प्रदेश में एनकाउंटर के बाद उनका परिवार झांसी के बबीना में बस गया। अब उनकी पोती भी उसी साहस और बागीपन की झलक दिखा रही है।

वायरल वीडियो देखिए, जहां सपना का गुस्सा देख सब हैरान

इस पूरे Jhansi विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां सपना तोमर की हिम्मत और झलक सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है। अब सवाल ये उठता है कि क्या बिजली विभाग की टीम के लिए झांसी के बगी तोमर परिवार से निपटना आसान होगा?

क्या अब सपना भी बनेगी चम्बल की नई बागी?

पान सिंह तोमर की विरासत को आगे बढ़ाते हुए सपना का ये बवाल सोशल मीडिया पर जमकर छाया हुआ है। लोग सपना के इस कदम को साहसिक बता रहे हैं तो कई लोग इसे आपराधिक हरकत कह रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने सरकारी काम में बाधा और मारपीट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस कहानी में अब आगे क्या होगा, क्या सपना को इसी तरह ‘बागी’ के तौर पर याद रखा जाएगा, या फिर मामला शांत हो जाएगा? झांसी की गलियों से उठे इस विवाद की गूंज पूरे प्रदेश में सुनाई दे रही है।

Delhi में बढ़ेगा तापमान, बिहार-झारखंड में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट, जानिए पूरे देश का मौसम हाल

 

Exit mobile version