Jhansi Murder Case Exposed: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक बेहद दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी ने अपनी 35 वर्षीय लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को लोहे के बक्से में डालकर जला दिया और सबूत मिटाने के लिए राख को नदी में फेंक दिया। मामला तब खुला, जब वही बक्सा वह अपनी दूसरी पत्नी के घर भिजवा रहा था।
पुलिस जांच में क्या निकला
पुलिस जांच में आरोपी की पहचान राम सिंह परिहार के रूप में हुई है। जांच में यह भी सामने आया है कि परिहार ने दो शादियां की थीं। उसकी पहली पत्नी झांसी के सीपरी बाजार इलाके में रहती है, जबकि दूसरी पत्नी गीता सिटी कोतवाली क्षेत्र में रहती है। मृतका प्रीति आरोपी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
पैसों के विवाद में की हत्या
शुरुआती जांच के मुताबिक, राम सिंह परिहार ने प्रीति की हत्या पैसों के विवाद में की। पुलिस का कहना है कि प्रीति उससे लगातार बड़ी रकम मांग रही थी और पहले भी लाखों रुपये ले चुकी थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा था, जो आखिरकार हत्या में बदल गया।
ड्राइवर की सूझबूझ से खुला राज
इस सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश एक लोडर ड्राइवर की सतर्कता से हुआ। आरोपी ने अपनी दूसरी पत्नी से हुए बेटे नितिन को फोन किया। इसके बाद एक नीले रंग के भारी लोहे के बक्से को गीता के घर पहुंचाने के लिए लोडर वाहन किराए पर लिया गया। नितिन और उसके कुछ दोस्त भी उस बक्से के साथ थे।
लोडर ड्राइवर जयसिंह पाल को बक्से के वजन, उसके हालात और साथ चल रहे लोगों पर शक हुआ। बक्सा उतारने के बाद उसने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची और जबरन बक्सा खोला गया, तो अंदर जले हुए मानव अवशेष, हड्डियों के टुकड़े और कोयले जैसी सामग्री मिली।
पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी
रिपोर्ट के मुताबिक, एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। फोरेंसिक टीम ने जले हुए अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की दूसरी पत्नी गीता ने पुलिस को बताया कि परिहार ने उससे कहा था कि प्रीति उसे पैसों के लिए परेशान कर रही थी।
पुलिस ने आरोपी के बेटे समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी राम सिंह परिहार फरार है और उसकी तलाश जारी है।
पड़ोसियों ने बताई अजीब हरकतें
पुलिस का मानना है कि हत्या 8 जनवरी के आसपास हुई थी। पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी कई दिनों से सूखी लकड़ियां इकट्ठा कर रहा था। कुछ दिन पहले इलाके में अजीब बदबू भी आई थी, लेकिन लोगों ने समझा कि वह ठंड से बचने के लिए आग जला रहा है।
झांसी पुलिस ने मृतका के पूर्व पति की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच आगे बढ़ाई जा रही है।




