Jhansi News : झाँसी जिले में बुधवार रात आई तेज़ आंधी और तूफान ने जिलेभर में भारी तबाही मचाई। कई स्थानों पर हरे-भरे पेड़ धराशाई हो गए और जनजीवन प्रभावित हुआ। गुरसराय थाना क्षेत्र का सिंगार गांव इस प्राकृतिक आपदा से सबसे अधिक प्रभावित रहा। गुरसराय क्षेत्र के सिंगार गांव में गुरुवार सुबह लोगों ने जब अपने घरों से बाहर निकलकर देखा तो हैरान रह गए। जगह-जगह बड़ी संख्या में तोता और मैना मृत अवस्था में पड़े मिले। अनुमान लगाया जा रहा है कि इनकी संख्या सैकड़ों में रही होगी।
स्थानीय लोगों ने मृत पक्षियों को इकट्ठा कर गांव के सिंगार तालाब के पास स्थित माता मंदिर के समीप जमा किया। इसके बाद जेसीबी की मदद से एक गड्ढा खोदकर इन पक्षियों को सामूहिक रूप से दफनाया गया। इस दृश्य को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। पक्षियों की इस तरह से अचानक और सामूहिक मृत्यु ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें : बीकानेर से पीएम मोदी का बड़ा तोहफा, 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशन…
विशेषज्ञ इस घटना को पर्यावरणीय असंतुलन, जहरीली हवाओं या मौसम में अचानक आए बदलाव से जोड़कर देख रहे हैं। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है। सैकड़ों पक्षियों की मौत के बाद पूरे सिंगार गांव में मातम और भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कभी भी