वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर ट्रैक निर्माण: 22 ट्रेनें 8 जनवरी तक रद्द, रूट में बदलाव से यात्री परेशान!

झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर महत्वपूर्ण ट्रैक निर्माण कार्य शुरू होने के कारण यात्रियों को 8 जनवरी 2026 तक भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वॉशेबल एप्रन हटाकर नई गिट्टी रहित पटरी बिछाई जानी है, जिसके चलते 22 ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा, कई लंबी दूरी की ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है। यात्री अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों की स्थिति की जांच अवश्य कर लें।

Jhansi Railway Station News

Jhansi Railway Station News: उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों के लिए यह एक बड़ी खबर है। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर कंक्रीट स्लैब ट्रैक (नई गिट्टी रहित पटरी) के निर्माण कार्य के चलते, 25 नवंबर से 8 जनवरी 2026 तक चलने वाली 22 ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। आगरा रेलवे मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि, यह कार्य वॉशेबल एप्रन को हटाकर ट्रैक को उन्नत बनाने के लिए किया जा रहा है। इस दौरान झांसी से आगरा, कानपुर, बीना, ललितपुर और अन्य शहरों के लिए चलने वाली यात्री ट्रेनों के साथ-साथ कई लंबी दूरी की एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनें भी प्रभावित होंगी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है, जबकि कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है।

निरस्त और रूट परिवर्तित ट्रेनों की सूची

आगरा रेलवे मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव के अनुसार, वॉशेबल एप्रन हटाकर नई गिट्टी रहित पटरी (कंक्रीट स्लैब ट्रैक) बिछाई जाने के कारण कई ट्रेनें रद्द की गई हैं, जिससे यात्रियों को आठ जनवरी 2026 तक परेशानी होगी। रेलवे ने इन निरस्त ट्रेनों की बुकिंग भी रद्द कर दी है।

ये ट्रेनें पूरी तरह रद्द की गईं (22 नवंबर 2025 से 9 जनवरी 2026 तक)

ट्रेन का नाम

ट्रेन नंबर

निरस्तीकरण की अवधि

झांसी-आगरा कैंट एक्सप्रेस
11901
26 नवंबर से 9 जनवरी तक
आगरा कैंट-झांसी एक्सप्रेस
11902
25 नवंबर से 8 जनवरी तक
झांसी-इटावा एक्सप्रेस
25 नवंबर से 8 जनवरी तक
इटावा-झांसी एक्सप्रेस
26 नवंबर से 9 जनवरी तक
झांसी-ललितपुर मेमो
25 नवंबर से 8 जनवरी तक
ललितपुर-झांसी मेमो
26 नवंबर से 9 जनवरी तक
ललितपुर-बीना मेमो
25 नवंबर से 8 जनवरी तक
बीना- ललितपुर मेमो
25 नवंबर से 8 जनवरी तक

लंबी दूरी की रद्द की गई स्पेशल ट्रेनें

 

ट्रेन नंबर

ट्रेन का नाम

निरस्तीकरण की अवधि

05073

बेंगलुरु सिटी-लालकुआं स्पेशल

2 दिसंबर से 6 जनवरी तक

07363

हुबली-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल

1 दिसंबर से 5 जनवरी तक

07364

योग नगरी ऋषिकेश-हुबली स्पेशल एक्सप्रेस

27 नवंबर से 1 जनवरी तक

05559

रक्सौल-उधना स्पेशल एक्सप्रेस

29 नवंबर से 3 जनवरी तक

05560

उधना-रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस

30 नवंबर से 4 जनवरी तक

06597

यशवंतपुर-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल

27 नवंबर से 1 जनवरी तक

06598

योग नगरी ऋषिकेश-यशवंतपुर स्पेशल

29 नवंबर से 1 जनवरी तक

09043

बांद्रा टर्मिनस-बरहनी स्पेशल एक्सप्रेस

30 नवंबर से 4 जनवरी तक

09044

बरहनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस

1 दिसंबर से 5 जनवरी तक

07075

हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस

28 नवंबर से 2 जनवरी तक

07076

गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस

30 नवंबर से 4 जनवरी तक

इन Jhansi  ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव

Jhansi  वॉशेबल एप्रन निर्माण के कारण कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है।

  • 12172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन: यह ट्रेन 28 नवंबर से 6 जनवरी तक अपने निर्धारित रूट की बजाय मथुरा-बयाना-सागरिया-रूठियाई-बीना के रास्ते से चलाई जाएगी।

  • 22456 कालका साईनगर शिरडी ट्रेन: यह ट्रेन 27 नवंबर से 4 जनवरी तक अपने निर्धारित रूट की बजाय मथुरा-बयाना-सागरिया-रूठियाई-बीना के रास्ते से गुजरेगी।

यात्रीगण ध्यान दें!

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की अद्यतन स्थिति (Updated Status) की जानकारी प्राप्त कर लें। यह निर्माण कार्य रेल यात्रियों की सुरक्षा और यात्रा को और अधिक सुगम बनाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

प्रोटेस्ट या प्रोपगैंडा? इंडिया गेट पर प्रदूषण विरोध की आड़ में नक्सली कमांडर हिडमा का गुणगान!

Exit mobile version