Jhansi: ‘जय बजरंग बली’ बोलकर कुएं में लगाई छलांग,शराब के नशे में धुत युवक की मौत

झांसी में नशे में धुत 37 वर्षीय मोनू ने घर में कहासुनी के बाद गुस्से में ‘जय बजरंग बली’ कहते हुए कुएं में छलांग लगाकर जान दे दी। पुलिस ने डेढ़ घंटे बाद शव निकालकर जांच शुरू की।

Jhansi drunken youth tragic death

Tragic Incident in Jhansi: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार रात अचानक हड़कंप मच गया, जब गणेश मड़िया कैंट इलाके में रहने वाले एक युवक ने गुस्से और नशे की हालत में ‘जय बजरंग बली’ कहते हुए कुएं में छलांग लगा दी। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक रेस्क्यू टीम ने युवक को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है

कैसे बढ़ा पूरा विवाद?

गणेश मड़िया कैंट का रहने वाला 37 वर्षीय मोहन सिंह उर्फ मोनू पिछले काफी समय से शराब पीने का आदी था। गुरुवार रात भी वह पूरी तरह नशे में था। करीब 10:30 बजे उसने अपनी मां से माचिस मांगी कि उसे बीड़ी जलानी है। मां के मना करने पर वह गैस चूल्हे से बीड़ी सुलगाने लगा।

इसी दौरान उसके बड़े भाई ने उसे रोक दिया। इस बात पर मोनू आपा खो बैठा। गुस्से में उसने घर के मुख्य दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगाई और घर से दूर निकल गया। किसी को अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा और खतरनाक कदम उठा लेगा।

कुछ देर बाद मोहल्ले के लोगों ने परिजनों को बताया कि मोनू ‘जय बजरंग बली’ का नारा लगाते हुए पास के कुएं में कूद गया है। यह सुनते ही परिवार के होश उड़ गए। तुरंत पुलिस को कॉल किया गया।

पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन

सूचना मिलते ही थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। रस्से की मदद से एक जवान को कुएं में उतारा गया, लेकिन तब तक मोनू की सांसें थम चुकी थीं। लगभग डेढ़ घंटे की कठिन कोशिश के बाद पुलिस ने शव को बाहर निकाला।

अधिकारियों का बयान

सीओ सिटी झांसी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि युवक शराब के नशे में था और घर पर किसी बात को लेकर मामूली बहस हो गई थी। इसी के बाद उसने आवेश में आकर यह आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस परिजनों से बयान लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version