उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर न्यायालय परिसर के एडीजे कोर्ट-6 के जज तलेवर सिंह के पैर में गोली लग जाने से घायल हो गए हैं। बता दें कि जज तलेवर सिंह का लाइसेंसी रिवाल्वर जमीन पर अचानक से गिर गया, जिसके बाद उनके पैर में गोली लगने से वो घायल हो गए। आनन-फानन में घायल जज को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर आपरेशन के बाद पैर से गोली निकाल ली गई। तलेवर सिंह मेरठ जिले के मूल निवासी हैं।
न्यायालय परिसर में गोली चलने से मची अफरा-तफरी

दरअसल, शुक्रवार को जनपद न्यायालय परिसर में दोपहर साढ़े तीन बजे एडीजे 6 तलेवर सिंह गाउन पहनते समय उनका लाइसेंसी रिवाल्वर अचानक से जमीन पर गिर गया। रिवाल्वर से निकली गोली जमीन से टकराकर उनके पैर में लग गई। चेंबर में अचानक से गोली चलने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जहां कचहरी परिसर के अधिवक्ता के साथ भारी पुलिसबल पहुंच गई। घायल जज को तत्काल मंडलीय अस्पताल लाया गया।
गाउन बांधते वक्त चल पड़ी गोली

वहीं कुछ ही देर में अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गई, जिले के न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल में पहुंचे. चिकित्सकों ने घायल तलेवर सिंह का जांच कर उपचार किया. ऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन कर पैर में लगी गोली निकाली गई. अब उनकी हालत सामान्य है.मिर्जापुर के एसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति के मुताबिक शुक्रवार को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की जज तलेवर सिंह गोली लगने से जख्मी हुए थे, जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया. चैंबर में लाइसेंसी रिवॉल्वर गिर जाने से गोली लगी.न्यायालय के साथ मिलकर आगे की जांच की जाएगी. अभी उनकी स्थिति सामान्य है।