Kannauj railway accident: रेलवे हादसे पर अखिलेश का हमला… लेंटर गिरने से 23 मजदूर घायल

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन लेंटर गिरने से 23 मजदूर घायल हो गए। पुलिस-प्रशासन राहत कार्य में जुटा है। अखिलेश यादव ने सरकार से घायलों को बेहतर उपचार और मुआवजा देने की मांग की है।

Kannauj

Kannauj railway accident: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माणाधीन लेंटर गिरने से बड़ा हादसा हुआ। शनिवार को हुई इस घटना में 23 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं। घायल मजदूरों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर घायलों को लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इस घटना ने उत्तर प्रदेश सरकार से लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव तक सभी का ध्यान खींचा। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार से घायलों को बेहतर उपचार और उचित मुआवजा देने की मांग की है।

घटनास्थल पर रेस्क्यू कार्य जारी

Kannauj के रेलवे स्टेशन पर लेंटर गिरने की घटना के बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया। मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई। राहत और बचाव कार्य में लगे अधिकारियों के मुताबिक अब तक 23 मजदूरों को बाहर निकाला गया है। इनमें से 20 मजदूरों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। राहत टीमों का कहना है कि मलबे में अब भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है, जिसे हटाने का काम जारी है।

अखिलेश यादव और सरकार की प्रतिक्रिया

Kannauj हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, “कन्नौज में रेलवे निर्माण की दुर्घटना में राहत कार्य तेज़ किया जाए। सरकार घायलों को अच्छे-से-अच्छा उपचार उपलब्ध कराए और उन्हें यथोचित मुआवजा भी दिया जाए। सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना।” इसके साथ उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की।
वहीं, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “सरकार की ओर से निर्देश है कि तुरंत राहत और बचाव कार्य हो। घटना की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।”

घायलों को मेडिकल सुविधा

Kannauj घटना स्थल पर पहुंचे मंत्री असीम अरुण ने बताया कि 20 मजदूरों को हल्की चोटें हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन गंभीर घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि मलबे में फंसे लोगों को जल्द से जल्द बचाया जाए।

यह दुर्घटना अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माण कार्य में लापरवाही की ओर इशारा करती है। सरकार द्वारा मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

यहां पढ़ें: Shahjahanpur Death: शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे ने ली सिपाही की जान, चाइनीज मांझे का कहर
Exit mobile version