Tragic Love Story: कानपुर से एक बेहद दर्दनाक और दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमिका को कपड़े दिलाने बाजार जा रहा युवक रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेमिका मामूली रूप से घायल हो गई। घटना के बाद घबराई युवती बिना किसी को बताए घर लौट गई।
यह हादसा गोविंद नगर थाना क्षेत्र के कानपुर-झांसी रेलवे ट्रैक के पास हुआ। रविवार शाम युवक अपनी प्रेमिका के साथ ट्रैक के किनारे-किनारे जा रहा था। तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और युवक उसकी चपेट में आ गया। हादसा इतना भयावह था कि युवक का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।
मोबाइल से हुई पहचान, सामने आई पूरी कहानी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक के पास से दो मोबाइल फोन, ईयरबैंड और चप्पल बरामद हुईं। सोमवार सुबह मोबाइल के जरिए युवक की पहचान हो सकी, जिसके बाद पुलिस उसकी प्रेमिका तक पहुंची।
मृतक की पहचान 22 वर्षीय सूरज पांडेय के रूप में हुई। वह मूल रूप से सीतापुर के काशीपुर मल्लापुर का रहने वाला था और दादा नगर स्थित सूर्या नमकीन फैक्ट्री में पिछले पांच साल से पैकिंग का काम कर रहा था। सूरज अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी पत्नी कृष्णावती और छोटी बेटी रोशनी है।
प्रेमिका का बयान, परिवार ने लगाए आरोप
युवती की पहचान अन्नू तिवारी के रूप में हुई है। वह कानपुर देहात के रसूलाबाद की रहने वाली है और पिछले दो महीनों से दबौली वेस्ट में रहकर उसी फैक्ट्री में काम कर रही थी। पुलिस पूछताछ में अन्नू ने बताया कि रविवार शाम करीब छह बजे वह कपड़े खरीदने जा रही थी। इसी दौरान सूरज ने उसे कई बार फोन किया। बाद में दबौली अंडरपास के पास दोनों की मुलाकात हुई।
उसने बताया कि कोई साथ देख न ले, इसलिए दोनों रेलवे ट्रैक के रास्ते से जा रहे थे। तभी अचानक ट्रेन आ गई और सूरज उसकी चपेट में आ गया। हादसे के बाद वह बहुत डर गई थी, इसलिए बिना किसी को बताए घर चली गई और किसी को कुछ नहीं बताया।
इधर, पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के रिश्तेदारों ने युवती पर हत्या का आरोप लगाया है। गोविंद नगर थाना प्रभारी रिकेश कुमार सिंह के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।
