यूपी: कासगंज में किसान यूनियन स्वराज के दो कार्यकर्ताओं को पुलिस अधीक्षक को चुनौती देकर धमकाया गया है. इसके बाद पुलिस महकमा सतर्क है. जिले के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि SP की ईमानदार छवि खराब करने और जिले का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है.
बताया जा रहा है थाना पटियाली के एक किसान यूनियन के नेता एवं मंडल अध्यक्ष कुलदीप बघेल निवासी द्विरैया ने फेसबुक पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए चुनौती दी थी. अभद्र भाषा में भ्रामक अफवाहें फैलाकर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया.
हालांकि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. सरकारी काम में बाधा डालने, माहौल खराब करने और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. एक और अन्य कार्यकर्ता रमेश कुमार पुत्र इतवारी लाल निवासी नगरिया थाना सोरों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की
फेसबुक पर अफवाह फैलाकर लोगों को गुमराह कर माहौल खराब करने का प्रयास किया है. इसी क्रम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की कार्रवाई की गई है. एसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि किसान यूनियन के दो कार्यकर्ताओं ने फेसबुक पर माहौल खराब करने की कोशिश की.
एसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने कहा, उन्होंने आपत्तिजनक और अभद्र भाषा में चुनौती व धमकी देते हुए पोस्ट किया है. इस मामले में आरोपी के खिलाफ पटियाली और सोरोंजी थाने में मामला दर्ज किया गया है. जिले में किसी को भी कानून-व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें – Ghaziabad: मनबढ़ युवकों ने दो मुस्लिमों को बेरहमी से पीटा और लगवाए धार्मिक नारे