Kasganj News: थाना सहावर के सहावर-गंजडुंडवारा मार्ग (Kasganj News) पर श्री जी ट्रेडिंग कंपनी के स्वामी दाऊ वार्ष्णेय से तीन बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े पांच लाख रुपए लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
जानें क्या है पूरी घटना
घटना सुबह करीब 9 बजे की है। श्री जी ट्रेडिंग कंपनी के स्वामी दाऊ वार्ष्णेय मुलायम सिंह इंटर कॉलेज के पास स्थित अपनी दुकान पर पहुंचे ही थे कि तभी अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे। इनमें से एक बदमाश ने मास्क पहन रखा था। बदमाशों ने व्यापारी से पैसों से भरा थैला छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पीड़ित के भाई ने बताया कि थैले में 5 लाख रुपए नकद, दुकान की चाबी और अन्य सामान था। उन्होंने कहा कि बदमाशों ने धमकी देकर पैसे छीन लिए और तेजी से वहां से भाग गए।
पुलिस ने शुरू की तलाश
घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित व्यापारी से घटना की पूरी जानकारी ली और बदमाशों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों ने पुलिस से जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं व्यापारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती हैं।
यह भी पढ़े: लड़की के प्यार में पागल अदनान ने की बमबाजी, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार.. 12 बम बरामद
घटना पर पुलिस ने क्या कहा?
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने घटना (Kasganj News) की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम लगातार काम कर रही है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। यह घटना एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है और जांच जारी है।