आशुतोष अग्निहोत्री नोएडाः सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच एक बार फिर जुबानी जंग शुरू हो गई है. अखिलेश यादव ने कुंभ नगरी प्रयागराज में बाढ़ का मुददा उठाते हुए एक्स पर पोस्ट क्या डाली, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उन पर हमला बोल दिया. केशव ने अखिलेश यादव को दूध पीता बच्चा बताते हुए कटाक्ष किया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव केवल बयानबाजी करते हैं, बयानबाजी से जनसेवा नहीं होती. बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है. सरकार इससे निपटने के लिए पूरा प्रयास कर रही है. सरकार ने सभी इंतजाम किए हैं…
बाढ़ से बेहाल कुंभ नगरी प्रयागराज
वैसे तो यूपी में बाढ़ का प्रकोप लगभग सभी जगह पर है, लेकिन कुंभ नगरी प्रयागराज में हालात कुछ अधिक ही खराब हैं. गंगा, यमुना और ट्रोंस नदिया उफान पर हैं. हालात यह हैं कि बाढ़ से 290 गांवों में घर जलमग्न हो चुके हैं. शहर क्षेत्र में 62 से अधिक बस्तियों में भी यही हाल है. अब तक शहर तथा गांवों के 60 हजार से अधिक लोग बेघर हो चुके हैं. टोंस नदी के प्रकोप से 90 गांव पूरी तरह से डूब गए हैं, 91 गांवों से संपर्क टूट चुका है. जिले में हालात इस कदर खराब हैं कि 138 सड़कों, गलियों में 300 से अधिक नावों का संचालन हो रहा है. सभी एडीएम एसडीएम एसीएम व तहसीलदार राहत में लगे हैं. नदियों के किनारे सक्रिय की गईं सभी 87 बाढ़ राहत चौकियों में 24 घंटे निगरानी हो रही है. पुलिस, स्वास्थ्य व पशु चिकित्सा कमर्चारियों की छुटटियां रद हैं, सभी को वहां राहत काम में लगाया गया है.
लगातार बढ़ रहा है यमुना का जलस्तर
यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को एक मीटर जल स्तर और बढ़ा है. गंगा यमुना का जलस्तर बढ़ने के कारण रेलवे ने नैनी पुल पर ट्रेनों की रफतार को 100 से 110 किमी से घटाकर 45 किमी प्रति घंटा कर दिया है. टोंस नदी के मेजा रोड स्टेश्न वाले पुल पर भी ट्रेनों की गति कम की गई है. फाफामऊ गंगा रेल पुल पर अधिकतम रफ़तार 50 किमी प्रति घंटा तय की गई है. जिले के सभी ट्रेन रूट पर गति को कम किया गया है.
यह भी पढ़ें : Shahjahanpur की गलियों में घूमता मिला मगरमच्छ, युवकों ने दिखाई दिलेरी..
तटीय क्षेत्रों मे हालात सबसे अधिक खराब
बाढ़ से शहर में सबसे ज्यादा तबाही गोविंदपुरम, सलोरी, नेवादा, मऊ सरैया, राजापुर, गंगानगर, शंकरघाट, तेलीयरगंज, शिवपुरी, मेंहदोरी, चिल्ला, जोंदबल, बुलही का पुरा मोहल्ले में हैं. यहां लोगों के लिए खाने तक का सामान नहीं रह गया है.
अखिलेश ने सरकार पर कसा तंज, सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए एक्स पर पोस्ट किया.. उन्हाने लिखा एक अरब की पावन डुबकी का कर दिया प्रबंध, तीर्थराज क्यों डूब रहा है पूछो तो मुंह बंद… अखिलेश की पोस्ट पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है, खबर लिखे जाने तक करीब 55 हजार लोग इसे देख चुके थे, जबकि 12 सौ से अधिक लोग रिपोस्ट कर चुके हैं. एक यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा किअ खिलेश जी आपकी सरकार में कुंभ की हालत बदतर थी, न व्यवस्था थी, न सफाई न सुरक्षा एक यूजर ने कुछ यूं लिखा
ये बेशर्मी क्यों भइया…. दो केन दूध का फोटो और दस बीस खाने के फोटो खिंचवाने से क्या होगा… आप घर बैठे क्यों हो, जाते क्यों नहीं वहां…..
केशव मौर्य ने कसा तंज
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को प्रयागराज में पहुंचे और बाढ़ पीडि़तों से मिले, लेकिन इस बीच वह अखिलेश यादव पर हमलावर होने में नहीं चूके, केशव मौर्य ने अखिलेश के बयान को बचकाना बताते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा पर किसी का वश नहीं होता, बयान देने से जनसेवा नहीं होती, जनसेवा के लिए घर से बाहर निकलना पड़ता है. अखिलेश यादव दूध पीते बच्चे की तरह से बयान दे रहे हैं. अब केशव प्रसाद के इस बयान को लेकर सपा की ओर से प्रतिक्रिया दी जा रही है. सपा ने केशव प्रसाद के बयान को दूषित मानसिकता से भरा बताया है. बहरहाल कुंभ नगरी में बाढ़ ने प्रदेश में सियासी ऊफान जरूर ला दिया है…