डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया बड़ा खुलासा, बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं अखिलेश यादव

यूपी के डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य मिर्जापुर जनपद में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

Keshav Prasad Maurya

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) शनिवार को मिर्जापुर पहुंचे। यहां उन्होंने देवरी में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। डिप्टी सीएम ने इस मौके पर समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा का सूर्यास्त हो चुका है। ऐसे में अखिलेश यादव सदमे में हैं और खुद भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। डिप्टी सीएम ने कहा, इसके लिए हमने सुझाव दिया है कि बीजेपी से जुड़ने के लिए उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से संपर्क करना होगा।

माफिया और भ्रष्टाचारी शामिल नहीं होगा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने आगे कहा कि अखिलेश यादव के समक्ष हमने एक शर्त रखी गई है कि बीजेपी में कोई भी गुंडा, अपराधी, माफिया और भ्रष्टाचारी शामिल नहीं होगा। डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी और गठबंधन बहुत बड़े अंतर से जीत रही है। उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी की साइकिल पंचर हो चुकी है जिसकी फॉर्मेलिटी जनता 20 तारीख को करेगी और परिणाम 23 तारीख को दिखाई देगा। अखिलेश यादव को ये बात पता है। इसी के कारण वह बेमतलब की बयानबाजी कर सुर्खियां बंटोरने की कोशिश कर रहे हैं, पर अब ऐसा होने वाला नहीं। बीजेपी 9 की 9 सीट जीतने जा रही है।

तब लोगों को देने पड़ते थे रुपए

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र में भी भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि लोग कमल के फूल का बटन दबाएं और हम यकीन दिलाते हैं कि क्षेत्र को कमल के फूल की तरह खिला देंगे। प्रयागराज में छात्रों के आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि इस मामले में अधिकारियों से बातचीत की गई है कि छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान नौकरी करने के लिए लोगों को रुपए देने पड़ते थे। अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रतिभा के आधार पर अभ्यार्थियों को नौकरी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले मुश्किल में भारतीय टीम, चोटिल हुए 4 खिलाड़ी

फूलपुर में गरजे डिप्टी सीएम

फूलपुर से भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में त्रिवेणी संगम झूंसी में आयोजित सामाजिक संपर्क एवं संवाद कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि 2014 व 2017 के पूर्व वाली सरकार से वर्तमान सरकार की तुलना में अधिक विकास दिख रहा है। 3 करोड़ लोगों को पी एम आवास अब तक मिल चुका है और मोदी जी का फैंसला है कि अब कोई भी व्यक्ति बिना घर के नहीं रहेगा घर ही नहीं घर के साथ शौचालय भी मिलेगा। घर के साथ आयुष्मान भारत कार्ड पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की भी सुविधा के साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत मुफ्त राशन भी उपलब्ध हो रहा है। अब डबल इंजन की सरकार की हर घर नल से जल पहुंचाने का तेजी से काम हो रहा है।

या परमात्मा के पास चलें गये

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने आगे कहा कि आज प्रदेश की जनता नहीं चाहती है कि फिर से सपा की गुंडाराज का शासन हो। क्योंकि सपा के शासन में गुण्डा, माफिया, दंगाइयों का ही बोल बाला था। जिससे लोग परेशान थे। आज सभी दंगाई, माफिया, गुण्डा या तो सुधर गये या जेल में हैं और इन गुण्डों के आका जेल में या परमात्मा के पास चलें गये। कहा कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं यह चुनाव 2027 का सेमीफाइनल चुनाव है। लोकसभा चुनाव में दुष्प्रचार से लोगों को अपने माया जाल झूठ के पुलिंदे से तैयार स्लोगन संविधान खतरे में है के जरिए छला। महिलाओं को महीने में एक हजार खटा खट फटा फट खाते में भेजने के आश्वासन से कुछ सीटें मिली तो गुब्बारे की तरह फूल गये। अब गुब्बारे को फूटने वाले हैं।

Exit mobile version