रिंकू सिंह की मंगेतर को अल्टीमेटम, शादी से पहले पूरी करो डिमांड, वरना…

जौनपुर के किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर 18 जून तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला, तो वे सांसद प्रिया सरोज की शादी में प्रदर्शन करेंगे। किसानों ने कहा कि वे मृत किसानों के पोस्टर लेकर नारेबाजी करेंगे और आयोजन में हंगामा करेंगे।

Priya Saroj Marriage Protest

Priya Saroj Marriage Protest : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के किसानों का आक्रोश अब सड़कों से निकलकर राजनीति के मंच तक पहुंच गया है। किसानों ने सपा सांसद प्रिया सरोज की 18 जून को होने वाली शादी को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अगर उन्हें तय समय तक मुआवजा नहीं मिला, तो वे शादी समारोह में प्रदर्शन करेंगे। किसानों का कहना है कि वे दिल्ली स्थित प्रिया सरोज के सरकारी आवास से लेकर शादी के मंडप तक उन किसानों के पोस्टर लगाएंगे, जो मुआवजे की आस में अपनी जान गंवा चुके हैं। साथ ही जोरदार नारेबाजी कर सरकार और जनप्रतिनिधियों को जगाने की कोशिश करेंगे।

आजमगढ़-वाराणसी नेशनल हाईवे निर्माण के कारण जिन किसानों की जमीन अधिग्रहीत की गई थी, उन्हें आज तक मुआवजा नहीं मिला है। किसान नेताओं का आरोप है कि जौनपुर-वाराणसी सीमा पर प्रस्तावित 16 किलोमीटर लंबा हाईवे अब तक पूरा नहीं हुआ, लेकिन इसी अधूरे मार्ग पर टोल वसूली लगातार जारी है।

बार-बार हादसे, फिर भी प्रशासन मौन

किसानों ने बताया कि अधूरे हाईवे के कारण आए दिन गंभीर हादसे हो रहे हैं, जिनमें अब तक हजारों लोग जान गंवा चुके हैं। बावजूद इसके न तो किसी जनप्रतिनिधि ने मामले को गंभीरता से लिया और न ही प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाया।

यह भी पढ़ें : सूखे मेवे हुए सोने के दाम के पार! ईरान से सप्लाई ठप, भारत में बढ़ी…

12 साल से मुआवजे की लड़ाई

किसान लगातार 12 वर्षों से अपनी जमीन का मुआवजा पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई ठोस राहत नहीं मिली है। अब किसानों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर 18 जून तक मुआवजा नहीं मिला, तो वे प्रिया सरोज की शादी में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

किसानों ने संसद से किया सवाल

किसानों ने सवाल उठाया कि प्रिया सरोज खुद को ‘किसान का बेटा’ बताने वाले रिंकू सिंह से शादी कर रही हैं, लेकिन उन्होंने कभी अपने क्षेत्र के असली किसानों की सुध नहीं ली। क्या वे किसान, जो मुआवजे की उम्मीद में मर गए, मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के नहीं थे?

यह भी पढ़ें : अली अहमद की बैरक से नकदी और प्रतिबंधित सामान बरामद…

इस बीच, किसानों की नाराजगी को देखते हुए जौनपुर के जिलाधिकारी ने प्रदर्शनकारी किसानों को आश्वासन दिया है कि 27 जून तक सभी प्रभावित किसानों को मुआवजा दे दिया जाएगा। हालांकि किसानों का कहना है कि अगर वादा फिर अधूरा रहा, तो आंदोलन और भी उग्र होगा।

Exit mobile version