Kushinagar Dole Fair: कुशीनगर के तमकुहीराज कस्बे में बुधवार को आयोजित डोल मेले में भगवान शंकर का किरदार निभा रहे एक युवक की झांकी मंच पर अचानक गिरने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रामबहाल (21) पुत्र गिरधारी, जो बेलवा के रहने वाले थे, अचानक चकराकर गिर गए। आनन-फानन में उन्हें सहयोगियों और पुलिस की मदद से सीएचसी तमकुहीराज पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से मेले में हड़कंप मच गया और आयोजकों तथा स्थानीय प्रशासन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों का पता पीएम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।
ये मौत का तांडव नहीं थमने वाला, क्योंकि इसको लेकर सरकार तनिक भी गंभीर नहीं है.
यूपी के कुशीनगर में झांकी के दौरान कोहराम मच गया, जब भगवान शिव का रोल कर रहे एक कलाकार की अचानक मौत हो गई. pic.twitter.com/m7C7RFb14x
— Priya singh (@priyarajputlive) August 28, 2025
मंच पर अचानक गिरा युवक
डोल मेले के दौरान तमकुहीराज के धुरिया ईमिलिया के छत्रपति शिवाजी महाराज अखाड़ा द्वारा निकाली गई झांकी में रामबहाल भगवान शंकर का किरदार निभा रहे थे। अचानक उन्हें चक्कर आया और वे मंच से गिर पड़े। उनके साथ मौजूद कलाकार और आयोजक तुरंत मदद के लिए आगे आए और पुलिस की मदद से उन्हें मेडिकल जांच के लिए सीएचसी ले जाया गया।
आयोजकों का दावा है कि डीजे साउंड से करंट लगने के कारण उनकी मौत हुई, लेकिन सीएचसी के चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच में शरीर पर करंट लगने के कोई निशान नहीं पाए। थानाध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।
प्रशासन और पुलिस की प्रतिक्रिया
घटना की सूचना मिलते ही Kushinagar एसडीएम आकांक्षा मिश्र, सीओ रामप्रकाश सिंह और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जांच शुरू कर दी। मेले में मौजूद लोग और आयोजक अभी भी घटना के सदमे में हैं।
Kushinagar थाना प्रशासन ने मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक की मौत के वास्तविक कारण का खुलासा होगा और किसी भी प्रकार की लापरवाही या असामान्य परिस्थिति का पता लगाया जाएगा।