कुशीनगर। जनपद मे एक लडकी से शादी कराकर दुल्हन और जालसाज़ एक लाख रूपए नगदी व जेवरात सहित कीमती कपडा लेकर फरार हो गए।पीड़ित दूल्हे ने पुलिस से इंसाफ़ की गुहार लगाई है।
शादी कराने के लिए रचा खेल, फंस गया दूल्हा
शादी के नाम पर ठगी का ये मामला कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र से सामने आया है। दरअसल,मेरठ जिले के नयनपुर के रहने वाले 40 साल के किसान विरेंद्र का अभी तक विवाह नहीं हुआ था।उसका संपर्क नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के संदीप नाम के एक शख्स से हुआ। विरेंद्र के मुताबिक संदीप ने उसे बताया कि वो नौरंगिया क्षेत्र का रहने वाला है। विरेंद्र के मुताबिक संदीप ने शादी कराने का भरोसा दिया, साथ ही इसके एवज में एक लाख रुपए का इंतजाम करने के लिए कहा। बाद में विरेन्द्र एक लाख रुपए में शादी करने के लिए मान गया।संदीप ने विरेंद्र को एक युवती का फोटो भी दिखाई। संदीप ने विरेंद्र को तीन चार दिन पहले कुशीनगर मे बुला लिया। यहां विरेन्द्र को फोटो वाली युवती से भी मिलवाया गया। संदीप ने विरेन्द्र से कहा कि लड़की बहुत गरीब है और उसका भाई शराबी है। शादी के नाम पर विरेंद्र से कुछ जेवरात, कीमती कपड़ो की खरीदारी भी कराई गई। रविवार को नेबुआ नौरंगिया थाना के नौरंगिया पोखरा तट स्थित शिव शक्ति मंदिर में शादी होना तय किया गया। विरेंद्र वहां दोपहर तक पहुंचा गया और लड़की के साथ सात फेरे लेकर हिंदू रीति रिवाज से विरेंद्र का युवती से विवाह हुआ।
शादी के बाद वापसी में बैग लेकर फरार हुई दुल्हन
शादी के बाद वापसी के लिए जब घर लौट रहे थे तो युवती टॉयलेट जाने के बहाने गई और उसके पीछे एक एक करके सभी फरार हो गए। उस वक्त उनके पास बैग में नकदी, गहने व कपड़े मौजूद थे। युवती टॉयलेट जाते वक्त बैग भी साथ ले गई।विरेन्द्र ने यही समझा कि शायद शौचालय रूम मे कपड़ा चेंज करने की जरूरत होगी, तभी बैग साथ ले जा रही है। विरेंद्र का कहना है कि युवती वहीं से चंपत हो गई। आखिर काफी देर इंतजार करने के बाद भी युवती नहीं आई।इसके बाद विरेंद्र पुलिस थाने पहुंच कर इसकी जानकारी दिया।
लुटेरी दुल्हन की तलाश में पुलिस
लूटेरी दुल्हन के प्रकरण मे प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बताया कि मामला संज्ञान मे है,मामले मे लिप्त सभी लोगो को पुलिस तलाश कर रही है,शीघ्र ही यह गिरोह पुलिस गिरफ्त मे होगा।