कुशीनगर से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग शौच के लिए गई थी। इस दौरान दो युवकों ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसे बंधक बना लिया। इसके बाद आरोपियों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। इसी बीच नाबालिग ने गांव की एक महिला पर भी अपहरण में शामिल होने का आरोप लगाया है। इसके अलावा पीड़िता ने बिहार के दो युवकों पर दुष्कर्म का आरोप का आरोप लगाया है। यह घटना बीते 2 नवंबर की बताया जा रही है। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कारवाई शुरू कर दी है। ये घटना बरवापट्टी थाने के एक गांव की है।
पीड़िता ने दिया बयान

पीड़िता ने बताया कि नीतिश और जितेंद्र नाम के दो आरोपी उसे बंधक बनाकर अपने मामा के घर ले गए। जहां उसके साथ लगातार सामूहिक दुष्कर्म किया गया। जब पीड़िता ने उसे घर छोड़ने के लिए कहा तो आरोपियों ने ये कह कर छोड़ने से मना कर दिया कि तुम यहां से गई तो हमारे खिलाफ बयान दे दोगी।

30-40 हजार में मामले को निपटा रही थी पुलिस
इसी बीच पीड़िता के भाई ने बताया कि उसकी बहन 2 नवंबर को शौच के लिए गई थी। इस दौरान दो लोगों ने उसे बंधक बना लिया। एक सप्ताह तक उसके साथ गलत काम किया।

आरोपी पीड़िता को आने नहीं दे रहे थे। फिर किसी तरह पीड़िता ने फोन करके घर पर बताया। इसके बाद पीड़िता के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने कई दिन तक कोई कार्यवाई नहीं की। वह 30-40 हजार में मामले को निपटाने के लिए कह रहे थे।