कुशीनगर। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में माह दिसम्बर 2024 का किसान दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित किसानों से आग्रह किया गया कि वह अपनी किसान सम्मान निधि निर्बाध रूप से प्राप्त करने के लिए अपनी फार्मर रजिस्ट्री ग्राम पंचायत स्तरीय कैंपों या सहज जन सेवा केंद्रों के माध्यम से 31 दिसंबर तक अवश्य तैयार करा लें।
बीमा करने की आखिरी तारीख भी बताई गई
उप कृषि निदेशक द्वारा इस अवसर पर किसानों को अवगत कराया की रबी फसलों का बीमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 है। सभी ऋण लेने वाले किसान यदि चाहे तो दिनांक 24 दिसम्बर 2024 तक बैंकों को लिखित प्रार्थना-पत्र देकर योजना के अंतर्गत अपना फसल बीमा न करने का अनुरोध कर सकते हैं। अन्यथा की दशा में योजना के प्रावधानों के अनुसार बैंकों द्वारा उनका फसल बीमा प्रीमियम काटकर संबंधित बीमा कंपनी को भेजा जाएगा।
पिछले किसान दिवस के प्रकरणों की समीक्षा की गई
इसके उपरांत पिछले किसान दिवस में प्राप्त प्रकरणों की निस्तारण आख्या उप कृषि निदेशक द्वारा पटल के सामने रखी गई। कृषक राम आधार कुशवाहा एवं रमेश कुशवाहा ने यूपी नेडा से एग्रीगेटर की सब्सिडी न मिलने के प्रश्न पर यूपीनेडा के प्रतिनिधि द्वारा सब्सिडी शीघ्र ही मिलने से सदन को अवगत कराया गया। इंडियन ऑयल द्वारा धुरियापार सी०बी०जी० संयंत्र हेतु जनपद से अभी तक पराली न लेने के लिए पत्राचार करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया गया।