Kushinagar Medical College: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के मेडिकल कॉलेज में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक महिला ने एक ऐसे नवजात को जन्म दिया, जिसका सिर अजीबो-गरीब आकार का है। नवजात बेटी है और उसका रंग-रूप सामान्य बच्चों से बिल्कुल अलग दिखाई दे रहा है। बच्ची को देखकर मौजूद डॉक्टर, नर्सें और परिजन सभी हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि बच्ची के जन्म के कुछ ही देर बाद उसके माता-पिता अस्पताल से फरार हो गए। फिलहाल बच्ची को Kushinagar मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कर विशेष देखभाल की जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि नवजात का स्वास्थ्य अभी स्थिर है, लेकिन उसे विशेष चिकित्सकीय निगरानी की जरूरत है।
ऑपरेशन के बाद डिलीवरी रूम में मचा हड़कंप
सोमवार सुबह एक गर्भवती महिला को Kushinagar के मेडिकल कॉलेज में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था। सामान्य प्रक्रिया के तहत ऑपरेशन थिएटर में प्रसव कराया गया। जैसे ही नवजात का जन्म हुआ, वहां मौजूद दाई और स्टाफ नर्स बच्ची का रूप देखकर घबरा गए। बच्ची के सिर का आकार बेहद असामान्य था, जिससे सभी दंग रह गए। घबराहट में कुछ स्टाफ नर्सें कुछ देर के लिए डिलीवरी कक्ष से बाहर भाग गईं। फिलहाल नवजात को मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में रखा गया है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उसकी देखभाल कर रही है।
डॉक्टरों की राय और उठते सवाल
डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची की शारीरिक संरचना सामान्य बच्चों से भिन्न है, लेकिन उसका स्वास्थ्य फिलहाल स्थिर है। विशेषज्ञों के मुताबिक, ऐसे मामलों में विशेष चिकित्सकीय निगरानी की जरूरत होती है, ताकि संभावित जटिलताओं से निपटा जा सके। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बच्ची के माता-पिता की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल सका है।
संवेदनशीलता पर उठी बहस
इस घटना ने समाज में मानवता और संवेदनशीलता को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस मासूम ने अभी आंखें भी नहीं खोली थीं, उसे जन्म के तुरंत बाद ही माता-पिता का साथ छूट गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि चाहे बच्ची कैसी भी हो, वह इंसान है और उसे भी जीवन जीने का पूरा अधिकार है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी लोग बच्ची को गोद लेने और उसकी देखभाल की अपील कर रहे हैं। Kushinagar मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि बच्ची को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।