प्रभारी मंत्री ने लगाई अफसरों की क्लास, सीएम योगी के सपनों के प्रदेश का कैसे होगा विकास?

कुशीनगर में उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न सरकारी विकास योजनाओं, यातायात व्यवस्था, निर्माण कार्यों, कानून व्यवस्था और अन्य पहलुओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

Kushinagar

Kushinagar। जनपद के प्रभारी मंत्री व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात उ0प्र0 दिनेश प्रताप सिंह जी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में शासन द्वारा संचालित विभिन्न विकासपरक योजनाओं, यातायात व्यवस्था, निर्माण कार्यों, कानून व्यवस्था, यातायात प्रबंधन आदि की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के विकास कार्यों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

इनमें वन विभाग, भवन निर्माण, सड़क निर्माण, पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, मनरेगा, नगर निकाय, बृहद गो संरक्षण, निपुण भारत , ऑपरेशन कायाकल्प, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना(शहरी/ग्रामीण), महिला एवं बाल विकास, धान क्रय केंद्र, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पंचायत राज विभाग, विद्युत विभाग, कानून व्यवस्था, पर्यटन विकास , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मत्स्य, पशुधन, दिव्यांग एवं वृद्धा पेंशन , सिंचाई एवं जल संसाधन, व उद्योग विभाग आदि के विकास कार्यों तथा विभागीय जनकल्याणकारी संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हुई।

किसानों के लिए योजनाओं की समीक्षा पर रहा जोर

जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में एकीकृत बागवानी विकास मिशन तथा पर ड्रॉप मोर क्रॉप माइक्रो इरिगेशन कार्यक्रम के अंतर्गत कृषकों को लाभान्वित किया जा रहा है। उद्यान विभाग की योजनाओं के अंतर्गत केला, आम, लीची, जामुन, कटहल, ड्रैगन फ्रूट आदि खेती को बढ़ावा देने के दृष्टिगत लगातार विकास कार्य क्रियान्वित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में उप कृषि निदेशक ने जनपद में पीएम किसान सम्मन निधि योजना से लाभान्वित किसानों, ईकेवाईसी प्रगति के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी के सपनों की ढाल बना महराजगंज, पांचवी बार अव्वल रहने का कैसे बना रिकॉर्ड?

मंत्री जी ने पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत स्थापित सोलर पंपों तथा नलकूपों की परियोजना से तथा पीएम स्वनिधि योजना से आच्छादित लाभार्थियों को प्रतिकात्मक लाभार्थी पत्र, चेक तथा निर्माण विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास सम्मेलन के माध्यम से विधानसभावार विधायको एवं सांसद के माध्यम से कराने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन की समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो सके इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।

Exit mobile version