डीके यादव, कुशीनगर। मदनी मस्जिद की जमीन और उसके निर्माण (Kushinagar News) को लेकर चल रही जांच में राजस्व विभाग की रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी गई,जांच रिपोर्ट में राजस्व विभाग ने मस्जिद के कुछ हिस्से का निर्माण सरकारी जमीन पर होने का दावा किया गया है।
मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला आने के बाद जागा प्रशासन
कुशीनगर के हाटा (Kushinagar News) में मदनी मस्जिद की 18 दिसंबर से शुरू हुआ मस्जिद की जमीन और उसके निर्माण को लेकर राजस्व विभाग की जांच आखिरकार 9 दिन बाद पूरी हो गई। राजस्व विभाग ने प्रशासन को जांच रिपोर्ट सौंप यह माना कि कुछ हिस्से पर टिनशेड का निर्माण अवैध तरीके से किया गया है। बीते बुधवार को हुई पैमाइश और प्रशासन के जांच के दौरान मस्जिद पक्ष के टिनशेड भले ही खुद हटा लिया था। लेकिन अभी भी मस्जिद के नक्शे से जुड़ी जांच जारी है। नगर पालिका की ओर से नक्शा निरस्त करने की बात कही जा रही है। जबकि, मस्जिद पक्ष का दावा है कि न्यायालय ने उस नक्शे को बहाल कर दिया था। हालांकि, इन दोनो बिंदुओं पर अभी प्रशासन की चुप्पी बनी हुई है।
नक्शे में दो मंजिल की मंजूरी, बना दिया तीन मंजिला भवन
सूत्रों की मानें तो जिस समय नक्शा पास हुआ वह सिर्फ दो मंजिल का ही था और मौजूदा वक्त में मदनी मस्जिद का तीन मंजिल निर्माण और उसके ऊपर भी कुछ भवन का निर्माण (Kushinagar News) करीब दो दशक से चल रहा है। हाटा के मदनी के निर्माण में सरकारी जमीन का इस्तेमाल करने और बगैर नक्शा पास कराए तीन मंजिला मस्जिद का निर्माण कराने की शिकायत हाटा नगर पालिका के वार्ड नंबर 14 के रहने वाले रामवचन सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की थी। राजस्व विभाग ने जो रिपोर्ट सार्वजनिक की है। उसके आधार पर मस्जिद का कुछ हिस्सा आबादी के अराजी संख्या 201 में बढ़ कर बनाया गया है, जबकि शेष हिस्सा बैनामे की जमीन में निर्मित है। इस रिपोर्ट में मस्जिद के निर्माण और उसके कब्जे की भूमि का भी उल्लेख किया गया है।
यह भी पढ़े: UP Teachers: उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के तबादले पर सरकार का बड़ा फैसला, सहमति से होगी प्रक्रिया
1998 में रखी गई थी मस्जिद की नींव, नक्शा निरस्त होने का दावा
कुशीनगर हाटा (Kushinagar News) में जिस वक्त मदनी मस्जिद की नींव रखी गई उस वक्त हाटा नगर पंचायत था। 1998 से जिस मदनी मस्जिद के निर्माण कार्य शुरू हुआ,जिस नक्शे को नगर पंचायत ने मदनी मस्जिद के निर्माण को लेकर अपनी अनुमति दी वह नक्शा आगे चल कर हाटा नगरपंचायत ने उसे बोगस बता उसे निरस्त कर दिया। जिस नक्शे को नगर पंचायत हाटा ने निरस्त किया उस वक्त नगर पंचायत अध्यक्ष नंद किशोर नाथानी उर्फ पप्पू भैया कार्यकाल था।
नंद किशोर नाथानी (Kushinagar News) ने मदनी मस्जिद के निर्माण और उसके नक्शे में कुछ कमियां पकड़ी और उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए मदनी मस्जिद का निर्माण रुकवा दिया। मदनी मस्जिद के पक्षकार कोर्ट का दरवाजा खटखटाया लेकिन वहां से भी राहत मदनी मस्जिद को नही मिली। अब निरस्त नक्शे के बाद मस्जिद की तीसरी मंजिल कैसे बन गई यह सवाल जरूर खड़ा होता है,कोर्ट ने नक्शे को लेकर क्या आदेश दिया, न तो इसका जवाब नगर पालिका हाटा के पास है न ही प्रशासन के पास और ही मदनी मस्जिद के पक्षकारों के पास,अब प्रशासन की नक्से को लेकर चल रही जांच कब पूरी होगी इसका इंतज़ार किया जा रहा है।