डीके यादव, कुशीनगर। जनपद मे गुरु-शिष्य परंपरा की मर्यादा को एक शिक्षक ने तार-तार कर दिया। एक मदरसा में कक्षा चार में पढ़ने वाली छात्रा ने मौलवी को आपत्तिजनक हाल में देख लिया। पहले तो मौलवी ने छात्रा को यह बात किसी को न बताने की धमकी दी, लेकिन जब मासूम छात्रा ने मौलवी की करतूत को घरवालों से बताने की बात कही तो मौलवी ने उसकी पिटाई कर दी। यही नहीं, पिटाई के बाद छात्रा से उठक-बैठक भी कराई। घर आने के बाद छात्रा ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी, घटना की जानकारी होने पर परिजनों मे आक्रोश व्याप्त है।
यह है मौलवी का पूरी करतूत
खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव में प्राइवेट मदरसा संचालित होता है। कक्षा चार में पढ़ने वाली छात्रा के परिजनों ने बताया कि उनकी मासूम बेटी मंगलवार को मदरसा में पढ़ने गई थी। दोपहर में पानी पीने के लिए वह एक कमरे में गिलास लाने गई तो मौलवी एक छात्रा के साथ आपत्तिजनक हाल में देखा, तो वह घबरा गई। मौलवी ने छात्रा को पहले डराया-धमकाया कि किसी से कुछ मत बताना। लेकिन छात्रा ने घरवालों से यह बताने की बात कही। नाराज मौलवी ने डंडे से छात्रा की पिटाई कर दी और कान पकड़कर उससे उठक-बैठक भी कराई. इससे बच्ची की तबीयत खराब हो गई। घर आने के बाद उसने परिजनों को पूरी बात बताई,उपचार कराने के बाद परिजन पूरी तरह आक्रोशित हो गए।
छात्रा के पिता ने पुलिस को दी तहरीर
मौलवी के जुल्म का शिकार हुई छात्रा के पिता ने छात्रा के साथ थाने पहुंचकर आरोपी मौलवी के खिलाफ घटना से संबंधित शिकायत पत्र पुलिस को देते हुए कठोर कार्रवाई की मांग किया। छात्रा की पिटाई करने के बाद मौलवी फरार बताया जा रहा है, गांव के लोगो को पहले से ही उसके आचरण पर शक था,जो आज सच मे बदल गया,इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध मे खडडा थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है,इसकी जांच की जा रही है, दोषी मौलवी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।