Kushinagar News: कहां जाएं कहां ना जाएं पहले तो सड़कों पर ही अस्मत का ख़तरा रहता था। लेकिन अब तो शिक्षा मंदिर में भी बेटियां महफूज़ नहीं है। कब इज्जत-आबरू पर बन आए कहना बड़ा मुश्किल है। हालात बेहद बेचीदा है क्योंकि शिक्षक की शक्ल में शिक्षा के कई मंदिरों में हैवान बैठे है। या यूं कहे की छात्राओं के शरीर को नोंच रहे है। हाथरस के डिग्री कॉलेज कांड के बाद अब मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया, जिसने गुरू-शिष्य की परंपरा को भी तार-तार कर दिया।
मुस्लिम शिक्षक (Kushinagar News) ऐसा भक्षक बना कि उसने सारी शर्म को उतार कर रख दिया और स्कूल आने वाली छात्राओं को अपनी हवस का शिकार बना लिया। मामले का खुलासा तब हुआ जबकि मुस्लिम शिक्षक मैननुदीन अंसारी की यौन शोषण करते हुए वीडियो वायरल हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दु संगठनों में उबाल आ गया और पूरा बवाल मच गया। बताया जा रहा है कि मैनुनदीन अंसारी हिन्दु छात्राओं को जबरदस्ती अपने ऑफिस में बुलाता था और फिर जबरदस्ती उनके साथ यौन शोषण करता था।
यह भी पढ़े: मुस्कान के गर्भ में पल रहा ‘बच्चा’ किसका, सौरभ का साहिल का या किसी ‘तीसरे’ का
उधर मैनुनदीन अंसारी की करतूत को लेकर जगह जगह प्रदर्शन शुरू हो गए और उसके खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। वहीं मैनुनदीन अंसारी का सपा कनेक्शन भी निकलकर सामने आ रहा है जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। लेकिन यहां सवाल इस बात का है कि आखिरकार गुरू जैसे सम्मानित ओहदे की मानसिकता क्या होता जा रहा है कि वो अपनी हवस की आग को बुझाने के लिए अपने शिष्यों को भी नहीं बख्श रहा है। क्या सामाजिक ताना-बाना इस कद्र टूट चुका है कि सारी परंपराए और मान्यताएं बिखर रही है। अगर ऐसा नहीं है तो फिर शिक्षा के मंदिरों में ऐसे गंदे काम कि अभिभावक अपनी बच्चियों को स्कूल कॉलेज भेजने से भी कतराने लगे।