लोगों पर फिल्मों का कुछ ज्यादा ही फितूर देखने को मिल रहा है। कोई फिल्मी अंदाज में चोरी करता है, कोई मर्डर, कोई प्यार का इज़हार। आपने शोले फिल्म तो देखी होगी। बीरु को पानी की टंकी पर चढ़कर बसंती से प्यार का इजहार करते हुए भी देख होगा। फिल्म में बीरु कहता बसंती मैं कूद जाउगा इस तरह से बीरू अपने प्यार का इज़हार कर बसंती को बुलाता हैं।
ये कहानी हम आपको इसलिए सुना रहे है क्योंकि ऐसा ही एक मामला लखीमपुर खीरी के पलिया कोतवाली क्षेत्र में देखने को मिला है। जहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को पाने के लिए पलिया तहसील पहुंचकर तहसील परिसर में स्थित ओवर हेड टैंक पर जा चढ़ा जाता है।

पेट्रोल और माचिस भी साथ लेकर पहुंचा युवक
इतना ही नहीं युवक अपने साथ पेट्रोल और माचिस भी साथ लेकर पहुंचता था। मामले की सूचना मिलते ही तहसील पुलिस व फायर बिग्रेड के अधिकारी कर्मचारी मौके पर जा पहुंचे और युवक को समझाने का प्रयास करने लगे। करीब दो घंटे तक युवक ने प्रशासन को छका लिया। अंत में बाद में प्रेमिका की मां के आश्वासन के बाद युवक नीचे उतरा।
युवक का नाम अमन है वह बिहार का निवासी है जो पलिया में की एक युवती से प्रेम करने की बात कहता है। बीते दिन 6 बजे युवक हाथों में पेट्रोल और माचिस लेकर तहसीलदार ऑफिस के पास स्थित ओवरहेड टैंक पर जा चढ़ा और प्रेमिका को ले जाने की जिद पर अड़ गया।

परिजनों की ओर से लिखित आश्वासन
लाख समझाने पर भी जब युवक नहीं समझा तो पुलिस युवती की मां को तहसील लाई और युवक को समझाने का प्रयास करने लगी। जब परिजनों की ओर से लिखित रूप से शादी करने का आश्वासन युवक को दिखाया गया।
तब वह ओवरहेड टैंक से नीचे उतरा। हालांकि युवक ने नीचे उतरते ही युवक को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया। उधर इस ड्रामे को देखने के लिए बड़ी संख्या में तहसील में भीड़ देखने को मिली।