Sadhna Gupta को दी गयी अंतिम विदाई, CM Yogi भी हुए शामिल

Sadhna Gupta Funeral: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का शनिवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को लखनऊ लाया गया। जिसे मुलायम के सरकारी आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उनके अंतिम दर्शन किए। शनिवार शाम से ही मुलायम के आवास पर सपा कार्यकर्ताओं और उनके शुभचिंतकों का जमावड़ा शुरू हो गया।

लोगों ने मुलायम परिवार के लोगों को सांत्वना दी। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी रविवार को उनके अंतिम दर्शन किए। साधना गुप्ता का अंतिम संस्कार लखनऊ के पिपराघाट में दोपहर करीब दो बजे किया जाएगा।

निधन की खबर सुन पहुंचा पूरा परिवार

साधना गुप्ता के निधन की खबर सुनते ही सबसे पहले अखिलेश यादव आवास पर पहुंचे थे। मुलायम के मेदांता से लौटने के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उनसे मुलाकात की। डिंपल यादव और शिवपाल यादव भी आवास पर मौजूद रहे। इसके बाद परिवार के बाकी सदस्य भी पहुंच गए।

सहारा समूह के चेयरमैन सुब्रत राय ने मुलायम सिंह के आवास पर पहुंचकर दुख जताया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी मुलायम सिंह यादव के आवास पर पहुंचे थे।

साधना गुप्ता की अंतिम यात्रा की तैयारियां शुरू

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के तमाम कार्यकर्ताओं के यहां पर जुटने की उम्मीद है. अंतिम संस्कार से संबंधित तमाम तैयारियां की जा रही हैं. शव वाहन को फूल मालाओं से सजाया गया है जिसमें समाजवादी पार्टी के तमाम बड़े चेहरे इस वाहन पर सवार दिखेंगे और साधना गुप्ता की अंतिम यात्रा में शिरकत करेंगे.

मेदांता अस्पताल में भर्ती थी Sadhna Gupta

Sadhna Gupta को नाजुक हालत में मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां कल उन्होंने अंतिम सांस ली. वह पिछले तीन दिन से फेफड़ों में संक्रमण की वजह से भर्ती थीं, जहां उनका इलाज किया जा रहा था.

जानकारी के मुताबिक तबीयत खराब होने पर उनको देखने के लिए मुलायम सिंह यादव पहुंचे थे. बता दें, साधना गुप्ता बीजेपी नेता अपर्णा यादव की सास और प्रतीक यादव की मां हैं.

Exit mobile version