बिजनौर में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जंगल की ओर भाग रहे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की तो जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गया।

12 बजे तक चली मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से लूटी गई एक वैगनआर कार भी बरामद की है। फिलहाल घटना में घायल पुलिसकर्मी व बदमाश को उपचार के लिए बिजनौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, बिजनौर के चंदक से कुछ बदमाश कार में सवार होकर बिजनौर की ओर आ रहे थे जिसमें पुलिस को मुखबिर की सूचना हुई, पुलिस ने पूरे जिले में चेकिंग अभियान चलाकर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की मंडावर में पुलिस ने जब बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी और फरार हो गए। तेज गति के आने के कारण इनामपूरा मोड़ पर जब बदमाशों ने अपनी कार को मोड़ा तो कार अनियंत्रित हो गई और खाई में पलट गई सभी बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश करने लगे जिसमें जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करके पुलिसकर्मी को भी घायल कर दिया।
मामले में बिजनौर एसपी सिटी प्रवीण रंजन ने बताया कि गिरफ्तार हुए बदमाश का लंबा अपराधिक इतिहास है और यह जनपद अमरोहा का रहने वाला है पुलिस को बरामद हुई वैगनआर कार भी बदमाशों ने चांदपुर से 23 जुलाई को लूटी थी, जिससे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पकड़े गए बदमाशों के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुँए है। पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजने की कवायद की जा रही है।