Ghazipur : गाज़ीपुर समाजसेवी, अहिरौली गांव के पूर्व ग्राम प्रधान एवं प्रमुख व्यावसाई शिवशंकर सिंह की प्रथम पुण्यतिथि नगर स्थित उनके आवास कौशिक सदन में मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जिले भर से लोग आए और स्व. सिंह के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए।
स्व. सिंह(Ghazipur) की याद में उनके पुत्र और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल द्वारा गरीबों और असहायों में कंबल, साड़ी एवं पौधों का वितरण किया गया। कुल एक हजार कंबल, एक हजार साड़ी और तीन हजार पौधों का वितरण किया गया, जिनमें से पौधे समारोह में उपस्थित सभी लोगों को प्रदान किए गए।
पिता के योगदान पर बेटे ने कही बात
पंकज सिंह ने अपने पिता के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबू जी के स्वभाव के अनुसार उनके पुण्यतिथि पर गरीबों की सेवा करने का कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके पिता को पर्यावरण से काफी लगाव था, इसलिए पौधों का वितरण किया गया। उन्होंने उपस्थित लोग से कहा कि वे पौधे लगाएं और उनका संरक्षण करें, जिससे पूर्वजों को सुकून मिलेगा और आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज मिलेगा।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमाशंकर सिंह ने कहा कि भाई शिवशंकर सिंह की सोच को जीते रखने के लिए उनकी पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष सेवा कार्य आयोजित किया जाएगा। लोकगीत गायक विपिन पाठक बाबा ने इस अवसर पर गीत प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़ें : जिम्मेदारी निभाई होती तो बहराइच की घटना नहीं होती- मायावती का योगी सरकार पर हमला
इस समारोह में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी नवीन श्रीवास्तव, कर्मचारी नेता शम्मी सिंह, पूर्व विधायक भोनू सोनकर, राजन सिंह, मुन्ना सिंह, विशाल सिंह, डॉ. सानंद सिंह, सपा नेता मन्नू सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, कृष्णबिहारी राय, पारसनाथ राय, राजेंद्र सिंह आदि अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। अतिथियों के प्रति आभार जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने व्यक्त किया।