Loksabha Election 2024: सपा-कांग्रेस के बीच यूपी में सीटों पर बनी सहमति, 17 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव

INDIIA ALLIANCE

Loksabha Election 2024: यूपी में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) को लेकर इतने कयासों और प्रयासों को देखने के बाद चुनाव को लेकर बाते साफ हो गई है. लगातार इतनी सारी खबरें आने बाद यह साफ हो गया है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच यूपी में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के लिए गठबंधन की घोषणा हो गई है. कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 17 सीटों चुनाव लड़ेगी जबकि बाकी 63 सीटों पर सभी सहयोगी दलों को चुनाव लड़ने मौका दिया जाएगा.

प्रेस काफ्रेंस में कांग्रेस ने कहा

यूपी के लखनऊ में हुए संयुक्त प्रेस काफ्रेंस में कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि हम मिलकर लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे है. कांग्रेस ने पूरे देश को जोड़ने के लिए लगातार अहम प्रयासों में लगी हुई है. इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि हम उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं कि उनके अहम प्रयासों का नतीजा है कि यह गठबंधन अंजाम तक पहुंच पाया है. एक पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी सुविधा के अनुसार भारत जोड़ो न्याय यात्रा में जरुर शामिल होंगे.

सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा

इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भारत को बचाने के लिए और भाजपा को हटाने के लिए हम एक साथ आ रहे हैं..आज किसान परेशान हैं..जवान परेशान हैं..लोकतंत्र खतरे में है..ऐसे में हम भाजपा को हटाने का संकल्प लेकर एक साथ मैदान में उतरे हैं, उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन भाजपा को सत्ता से हटाने में सक्षम है..भाजपा ने जो वादे किए ठीक इसके विपरीत आचरण भी किया है..हमें भरोसा है कि देश में फैले अन्याय को दूर करने में यह गठबंधन कामयाब साबित होगा.

यह भी पढ़े:Loksabha Election: समाजवादी पार्टी ने किया 11 और उम्मीदवारों का ऐलान, किसको कहां से मिला मौका

इसके बाद सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि गठबंधन में यह तय हुआ है कि यूपी के 17 सीटों पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी और बाकि बची 63 सीटों पर सपा के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. सपा को कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की खजुराहों की सीट दे दी है.

यह भी पढ़े: LokSabha Election: सपा ने जारी की 16 उम्मीदवारों की सूची, डिम्पल यादव मैनपुरी से लड़ेंगी चुनाव

17 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस

कांग्रेस इन 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिनमें अमेठी, रायबरेली, कानपुर नगर, फतेहपुर सीकरी, सहारनपुर, बांसगांव, प्रयागराज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, महाराजगंज, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी, देवरिया, गाजियाबाद की सीटें शामिल है.

Exit mobile version