Love Jihad: लखनऊ की निधि को छत से फेंकने वाले सूफियान का हुआ एनकाउंटर, 15 नवंबर से था फरार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा इलाके में धर्म परिवर्तन से मना करने पर निधि गुप्ता को छत से फेंक कर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी सुफियान को आज पुलिस ने एक एनकाउंटर में धर दबोचा है। ये एनकाउंटर दुबग्गा इलाके के जंगलों में हुआ जिसमें पुलिस ने सुफियान के पैर में गोली मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

https://twitter.com/News1IndiaTweet/status/1593516837412929536?s=20&t=kXy-P4_YdwU4myCFinvSBQ

इससे पहले आज लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने निधि की हत्या के आरोपी सूफियान पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। गौरतलब है कि सूफियान ने पहले निधी नाम की एक हिंदू लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर उसे धर्म परिवर्तन के लिये प्रताड़ित करने लगा। जब निधि ने धर्म परिवर्तन से इंकार किया तो उसे छत से नीचे फेंक दिया।

फिर बाद में उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। निधि गुप्ता की मौत के बाद से ही सूफियान की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ पुलिस पर दबाव बनने लगा। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने सूफियान की गिरफ्तारी के लिए आधा दर्जन से ज्यादा टीमें लगा दी। लेकिन नतीजा ना आता देखकर डीसीपी ने दो अन्य टीमें भी बना दी।

क्या था मामला

लखनऊ के दुबग्गा इलाके के डूडा कॉलोनी में बीते 15 नवंबर को निधि गुप्ता नाम की लड़की की चौथी मंजिल से गिरने से इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद आरोपी सुफियान फरार चल रहा था. फिर लखनऊ पुलिस ने सुफियान के पैर में गोली मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें – Lucknow: लव जिहाद ने ली निधि की जान, धर्मांतरण के विरोध पर सूफियान ने युवती को चौथी मंजिल से फेंका, आरोपी फरार

Exit mobile version