Lucknow loot: बैंक लॉकर लूटकांड के के बाद पुलिस का प्रहार… दो आरोपी एनकाउंटर में ढेर

लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) लॉकर लूटकांड के दो मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। एक आरोपी चिनहट में तो दूसरा गाजीपुर में ढेर हुआ। दोनों एनकाउंटर में लूट का सामान, नकदी और हथियार बरामद हुए। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Lucknow

Lucknow bank locker loot: लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के लॉकर लूटकांड के दो मुख्य आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। एक आरोपी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में ढेर हुआ, जबकि दूसरा गाजीपुर जिले में बिहार बॉर्डर के पास मारा गया। दोनों बदमाशों पर लूट और आपराधिक गतिविधियों का लंबा रिकॉर्ड था। पुलिस ने इन घटनाओं में चार आरोपियों को घेरा था, जिनमें से दो फरार हो गए। एनकाउंटर के दौरान भारी मात्रा में जेवर, नकदी और हथियार बरामद हुए। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है। पुलिस और बिहार की संयुक्त कार्रवाई में अपराधियों पर शिकंजा कसने का दावा किया गया है।

चिनहट में मुठभेड़ में मारा गया सोबिंद कुमार

Lucknow के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित किसान पथ पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने बताया कि 25 हजार के इनामी बदमाश सोबिंद कुमार को गोली लगी, जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई। उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट के सामान, नकदी, पिस्टल और एक कार बरामद की। इस मुठभेड़ में शामिल बाकी तीन आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।

गाजीपुर में सन्नी दयाल का एनकाउंटर

गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र में Lucknow बारा पुलिस चौकी के पास पुलिस ने एक और आरोपी सन्नी दयाल को मार गिराया। सन्नी पर बैंक लूट का मुख्य आरोप था। बिहार और गाजीपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सन्नी को घेरकर रोका गया। उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। घायल सन्नी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

बदमाशों के पास से मिले हथियार 

Lucknow  पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल, कारतूस, नकदी, और लूट का सामान बरामद किया। गाजीपुर में हुई मुठभेड़ के दौरान सन्नी का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि यह एनकाउंटर उस वक्त हुआ जब चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया था। पुलिस की कार्रवाई ने लॉकर लूटकांड के आरोपियों पर बड़ा शिकंजा कसा है। दोनों आरोपियों के मारे जाने और बरामदगी से पुलिस को अन्य अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिलने की उम्मीद है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

यहां पढ़ें: UP के इस ‘सुपरकॉप’ IPS ने अपने ‘स्पेशल 10’ के साथ Terrorist मन्नू के 3 गुर्गों को किया ‘खल्लास’
Exit mobile version