Changur Baba News: राजधानी लखनऊ में विश्व हिंदू रक्षा परिषद की ओर से आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में धर्मांतरण की शिकार हुईं कई पीड़िताओं ने जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसके गिरोह के खिलाफ सनसनीखेज खुलासे किए। पीड़िताओं ने दावा किया कि यह गैंग बीते 40 वर्षों से हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर इस्लाम में धर्मांतरण करा रहा है। आरोप है कि ब्राह्मण और ठाकुर लड़कियों के लिए 16 लाख, जबकि पिछड़ी जाति की लड़कियों के लिए 10 लाख तक की रकम तय की जाती थी। पीड़िताओं ने दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, धमकी और विदेशी फंडिंग से जुड़े कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अब योगी सरकार से इस गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
पीड़िताओं का दर्द: छल, दुष्कर्म और धमकियां
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक-एक करके पीड़िताओं ने अपने साथ हुई अमानवीय घटनाओं को साझा किया। एक पीड़िता ने बताया कि 2020 में Changur Baba से उसकी मुलाकात एक धार्मिक आयोजन में हुई। पहले उसने हिंदू बनकर दोस्ती की, फिर दुष्कर्म किया, सिगरेट से जलाया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। वहीं दूसरी पीड़िता ने कहा कि उसे सऊदी अरब के नंबरों से धमकियां मिलीं और पाकिस्तान भेजने तक की धमकी दी गई। उसने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर झांसा देकर उसके माता-पिता को जेल भेजवाने की बात कही गई।
धर्मांतरण के पीछे पैसों का खेल और हवाला कनेक्शन
पीड़िताओं ने यह भी आरोप लगाया कि Changur Baba का गिरोह हवाला के जरिए विदेशी फंडिंग प्राप्त करता है। बताया गया कि इस पैसों से लड़कियों को फंसाकर उनका ब्रेनवॉश कर धर्म बदलवाया जाता है। हालांकि इस फंड का लाभ केवल गैंग के सदस्य उठाते हैं। एक पीड़िता ने कहा कि करीब 5,000 लड़कियों का अब तक धर्मांतरण किया जा चुका है, जिनमें उच्च जाति की लड़कियां खास निशाना होती हैं।
पुलिसकर्मी भी संदिग्ध, कई शिकायतें दबाई गईं
पीड़िताओं ने दावा किया कि इस रैकेट को स्थानीय स्तर पर कुछ पुलिसकर्मियों का संरक्षण मिला हुआ है। एक पीड़िता ने बताया कि उसकी शिकायतों को बार-बार नजरअंदाज किया गया। विरोध करने वालों के खिलाफ उल्टा झूठी FIR दर्ज कराई जाती थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गैंग के कुछ सदस्य अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं और उन्हें धमकियां दे रहे हैं।
विश्व हिंदू रक्षा परिषद की भूमिका और ‘घर वापसी’ अभियान
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय ने प्रेस वार्ता में बताया कि अब तक 15 पीड़ितों की घर वापसी कराई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि बलरामपुर के उतरौला इलाके में Changur Baba उर्फ मोहम्मद अहमद खान और उसके सहयोगी अब्दुल माबूद रजा जैसे लोग विदेशी फंडिंग के जरिए बड़े पैमाने पर धर्मांतरण करा रहे हैं। संगठन ने अब मुस्लिम बहुल इलाकों में हेल्पलाइन और संरक्षण केंद्र खोलने की भी घोषणा की है।
ATS की कार्रवाई और आगे की रणनीति
यूपी ATS ने हाल ही में छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया है और पूछताछ जारी है। साथ ही सहयोगी नीतू को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है। ATS की रिपोर्ट में सामने आया है कि कई लड़कियों को दुबई भेजकर वहां धर्मांतरण कराया गया।
गैंग अब भी सक्रिय, सुरक्षा की गुहार
पीड़िताओं ने चेतावनी दी कि अभी कार्रवाई अधूरी है। उनका कहना है कि गिरोह का करीब 50% हिस्सा अभी भी सक्रिय है और उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने योगी आदित्यनाथ से मिलकर न्याय की गुहार लगाने की बात कही है।
यह मामला उत्तर प्रदेश में जबरन धर्मांतरण के खतरनाक पहलुओं को उजागर करता है। पीड़िताओं की आपबीती और हवाला से जुड़े फंडिंग के आरोपों ने सुरक्षा एजेंसियों की जिम्मेदारी और बढ़ा दी है। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के दबाव और पीड़िताओं की सार्वजनिक गवाही के बाद योगी सरकार पर इस रैकेट के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का दबाव साफ दिख रहा है।