लखनऊ में 17 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला माजिन खान गिरफ्तार, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

लखनऊ में माजिन खान नाम के युवक ने खुद को विधायक का करीबी बताकर 17 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। वायरल वीडियो में वह बिल्डिंग गिरवाने और परिवार खत्म करने की धमकी देता दिखा। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Majin Khan

Majin Khan viral video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 17 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी माजिन खान ने खुद को विधायक का करीबी बताकर खुलेआम धमकियां दीं और एक परिवार को खत्म करने की बात कही। वायरल वीडियो में माजिन साफ तौर पर कहता सुनाई दे रहा है कि अगर पैसे नहीं मिले तो वह भवन गिरवा देगा और नियाज अहमद के पूरे परिवार का सफाया कर देगा। पीड़ित शीबू की तहरीर पर हजरतगंज पुलिस ने माजिन और उसके साथियों पर केस दर्ज कर लिया है। इससे पहले माजिन को अवैध हथियार लहराने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अब रंगदारी का यह मामला उसकी मुश्किलें और बढ़ा सकता है।

विधायक से कनेक्शन बताकर दी धमकी

पीड़ित शीबू, जो राणा प्रताप मार्ग स्थित 3-A क्रिएशन स्क्वायर भवन का मैनेजर है, ने पुलिस को बताया कि 1 अगस्त की सुबह करीब 4:30 बजे माजिन खान सफेद रंग की कार में 3-4 साथियों के साथ वहां पहुंचा। उसने पहले भवन के गार्ड को गालियां दीं और फिर मकान मालिक नियाज अहमद को जान से मारने की धमकी दी। माजिन ने कहा कि अगर 17 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो वह बिल्डिंग गिरवा देगा और परिवार को खत्म कर देगा। उसने खुद को विधायक का करीबी बताकर दबाव बनाने की कोशिश की।

वीडियो में माजिन ने कही खुली धमकी की बात

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें माजिन खुलेआम कहता है—“नियाज से कह देना, माजिन भाई आए थे, 17 करोड़ मेरे दे दो वरना जेल भिजवा देंगे और बिल्डिंग ध्वस्त करा देंगे।” वीडियो में माजिन खुद को विधायक जी से जोड़ता नजर आ रहा है और यह भी कहता है कि “मेरे बाप के पेंशन के पैसे दे दो वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा।”

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी

हजरतगंज पुलिस ने शीबू की तहरीर पर Majin Khan और उसके 3-4 अज्ञात साथियों के खिलाफ BNS की धारा 352, 351(3) और 308(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और वायरल वीडियो की तकनीकी जांच भी की जाएगी।

गौरतलब है कि Majin Khan इससे पहले भी कानून के शिकंजे में आ चुका है। हाल ही में चौक पुलिस ने उसे अवैध हथियार लहराने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब रंगदारी का यह नया मामला उसकी आपराधिक छवि को और उजागर कर रहा है। पुलिस की कार्रवाई के बाद से शहर में इस केस को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Kanpur में चोर बना तमाशा! नशे में धुत होकर चोरी की, फिर बेड पर सो गया – सुबह पिटाई से खुली नींद

Exit mobile version