Lucknow में खुला रोजगार का पिटारा: CM योगी बोले- हर युवा को नौकरी की गारंटी, 50 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

लखनऊ में रोजगार महाकुंभ 2025 का शुभारंभ करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने 50 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार हर युवा को नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध है और रोजगार के नए अवसर सृजित कर रही है।

Lucknow

Lucknow Rojgar Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘Lucknow रोजगार महाकुंभ 2025’ का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम योगी ने 50 हजार से अधिक नवचयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे और श्रम विभाग के श्रम न्याय सेतु पोर्टल एवं ई-कोर्ट पोर्टल का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि यूपी देश की सबसे बड़ी युवा शक्ति का केंद्र है और सरकार हर युवा को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक निवेश, MSME, ODOP योजना और नई रोजगार नीतियों के माध्यम से सरकार प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है।

रोजगार महाकुंभ 2025 का शुभारंभ

Lucknow रोजगार महाकुंभ 2025 का आयोजन लखनऊ में भव्य तरीके से हुआ, जहां सीएम योगी ने रोजगार सृजन की दिशा में बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि एक समय था जब यूपी से लोग रोजगार की तलाश में बाहर जाते थे, लेकिन आज प्रदेश खुद युवाओं को रोजगार देने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि 2017 में सरकार बनने के बाद ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ (ODOP) योजना की शुरुआत की गई, जिससे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र में नई जान आई। इससे प्रदेश के लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर मिले।

ODOP और MSME बने रोजगार की रीढ़

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में जब 40 लाख प्रवासी श्रमिक लौटे थे, तब ODOP और MSME यूनिट्स ने इन्हें बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराया। इनमें से 90 प्रतिशत श्रमिक आज भी इन्हीं यूनिट्स में कार्यरत हैं। यूपी पहला राज्य है, जिसने पंजीकृत 96 लाख एमएसएमई यूनिट्स को 5 लाख रुपये तक का बीमा सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियानों का जिक्र करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत की नींव आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश पर आधारित होगी।

निवेश और युवाओं के लिए नई नीतियां

सीएम योगी ने कहा कि सरकार निवेशकों के लिए भी नीतिगत सुधार कर रही है, ताकि रोजगार के अवसर बढ़ें। इन्वेस्ट यूपी पोर्टल के माध्यम से निवेशकों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विश्वकर्मा श्रम सम्मान और पीएम विश्वकर्मा योजना से परंपरागत कारीगरों को बढ़ावा मिल रहा है। इसके अलावा, पिछले 8 वर्षों में प्रदेश पुलिस में 2.19 लाख से अधिक युवाओं की भर्ती की गई है। सीएम ने कहा कि यूपी सरकार का लक्ष्य हर युवा को नौकरी और हर हाथ को काम देना है।

Deputy NSA Appointed कौन बना डिप्टी NSA देश की सुरक्षा को मिलेगी नई मजबूती,खुफिया सेवा में 30 साल का अनुभव

Exit mobile version