Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
लखनऊ: मोटी रकम लेकर SS होटलों को बिजली रूपी आशीर्वाद दे रहे SDO...

Lucknow: बिजली विभाग को मोटी रकम देकर कई होटल संचालक कर रहे हैं मनमानी

यूपी के लखनऊ में SDO गुडंबा की मिलीभगत से SS होटलों का कारोबार पूरी तरह से फल फूल रहा है। SS ग्रांड होटल में 40 किलो वोट का कनेक्शन दिया गया। लेकिन होटल में बिजली की खपत देखी जाए लगभग दोगुनी हो रही है। SDO गुडंबा की मिली भगत से होटल में बिजली की आपुर्ति सेन्सन से ज्यादा हो रही।

जब SDO गुडंबा से इसकी जानकारी मांगी गई तो उन्होंने जानकारी देने से मना कर दिया। जबकि SS ग्रांड होटल में AC रेस्टोरेंट, AC कमरे व अन्य अत्याधुनिक सुख सुविधाएं मौजूद है। SS ग्रांड होटल में रेस्टोरेंट, होटल, बैंक्वेट हॉल, रूम, पार्टी रूम की जबरदस्त  बुकिंग होती है। यह होटल कुर्सी रोड पर स्थित है। होटल SS ग्रांड एक छोटे से ट्रान्सफर के सहारे की बिजली की आपूर्ति जा रही है।

होटल ओशीना ग्रांड में कनेक्शन नहीं है फिर भी SDO आशीष के रहमो करम पर जगमग पार्टियां हो रही है। UPPCL के चेयरमैन एम देवराज व ऊर्जा मंत्री के निर्देशों पर पानी फेरा जा रहा है। SDO  गुडंबा आशीष के आशीर्वाद से ओशीना ग्रांड व SS ग्रांड में नियम विरुद्ध विद्युत आपुर्ति खूब हो रही। होटल SS ग्रैंड में 60 AC रूम तीन फूल AC हॉल जिसमें 1300 लोगो की गेदरिंग होती है।

होटल के अंदर AC  रेस्टोरेंट है जिसमें लगभग 500 लोग एक साथ कर सकते है। लंच डिनर, रेस्टोरेंट के अंदर प्रोजेक्टर के साथ डिस्प्ले के साथ ओपन डांस फ्लोर की सुविधा भी चल रही है। आखिर इतना सब एक होटल के अंदर मौजूद महज 40 किलो वोट के कनेक्शन पर कैसे? 

जानकारी के मुताबिक SDO  साहब ने मोटी रकम दोनों होटलों से लेकर विद्युत रूपी आशीर्वाद दे रहे है। आखिर इन दोनों होटलों पर कब होगी कार्यवाई।

Exit mobile version