Madri Kakoti FIR: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर सोशल मीडिया पर दिए विवादित बयानों को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. Madri Kakoti अब कानूनी और शैक्षणिक कार्रवाई के घेरे में आ गई हैं। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लगातार भड़काऊ पोस्ट करने के बाद छात्रों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। तीन दिनों से चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच ABVP नेताओं ने प्रशासन और पुलिस पर दबाव बनाया, जिसके चलते आखिरकार विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षिका को नोटिस थमा दिया और पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली। अब छात्र संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि डॉ. माद्री पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन का रुख अपनाएंगे।
ABVP का प्रदर्शन, कुलपति से दो टूक मांग
Madri Kakoti द्वारा दिए गए बयानों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की ओर से लखनऊ विश्वविद्यालय में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। संगठन के महानगर सह मंत्री जतिन शुक्ला ने सैकड़ों छात्रों के साथ प्रशासनिक भवन पर धरना दिया और कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने शिक्षिका के निलंबन और मुकदमा दर्ज करने की स्पष्ट मांग की। इसके साथ ही छात्रों ने विश्वविद्यालय चौकी इंचार्ज को भी ज्ञापन देकर एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया।
प्रशासन बैकफुट पर, मौके पर PAC और प्रॉक्टोरियल टीम
लगातार बढ़ते विरोध को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर आ गए। सोमवार को प्रॉक्टोरियल टीम, हसनगंज थाना पुलिस और PAC की तैनाती की गई। प्रदर्शन कर रहे छात्र किसी भी तरह से कुलपति से मिलकर त्वरित कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। दिनभर चले विरोध के बाद कार्यकारी रजिस्ट्रार विद्यानंद त्रिपाठी ने शिक्षिका को नोटिस थमाया और पांच दिन में जवाब तलब किया।
FIR दर्ज, छात्रों ने चेताया आंदोलन से
रात होते-होते छात्रों की तीन दिन पुरानी शिकायत पर पुलिस ने डॉ. माद्री काकोटी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। इसके बाद छात्रों ने राहत की सांस ली, लेकिन जतिन शुक्ला ने दोहराया कि केवल नोटिस या FIR से बात खत्म नहीं होगी। यदि शिक्षिका पर ठोस और कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो ABVP पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगा। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने “माद्री काकोटी मुर्दाबाद” और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए और कुलपति से शिक्षिका के खिलाफ तुरंत निर्णय की मांग की।