Maha Kumbh 2025: प्रयागराज को मिली रेलवे की अनोखी सौगात, शहर होगा लेवल क्रॉसिंग मुक्त

शहर के लगभग सभी लेवल क्रॉसिंग पर आरओबी और आरयूबी बनकर तैयार हो रहे हैं। इससे ट्रेनों का परिचालन सुगम और सुरक्षित होगा। श्रद्धालुओं और शहरवासियों को जाम से राहत मिलेगी। यह परियोजना महाकुंभ के पहले पूरी हो जाएगी, जो स्थायी लाभ देगी।

CM Yogi

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 से पहले प्रयागराज को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रेलवे और राज्य सेतु निगम ने बड़ी पहल की है। शहर के लगभग सभी लेवल क्रॉसिंग पर आरओबी और आरयूबी का निर्माण पूरा होने वाला है। इससे न केवल ट्रेनों का परिचालन सुगम होगा बल्कि करोड़ों श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को भी राहत मिलेगी। केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से यह परियोजना महाकुंभ के पहले पूरी कर ली जाएगी। इस कदम से जहां महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं का आवागमन सरल होगा, वहीं शहरवासियों को भी घंटों के जाम से मुक्ति मिलेगी। यह परियोजना प्रयागराज के लिए एक स्थायी विरासत साबित होगी।

शहर में लेवल क्रॉसिंग मुक्त यातायात

प्रयागराज के लगभग सभी प्रमुख लेवल क्रॉसिंग पर रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) और रेल अंडर ब्रिज (आरयूबी) का निर्माण अंतिम चरण में है। जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय के अनुसार, प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों में बेगम बाजार, बमरौली-मनौरी, छिवकी और फाफामऊ जैसे इलाकों में 7 आरओबी लगभग 375 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे हैं। वहीं, झूंसी और अंधावा-कनिहार मार्ग पर 40 करोड़ रुपये की लागत से 3 आरयूबी का निर्माण किया जा रहा है।

Maha Kumbh 2025 की तैयारियों में बड़ा कदम

Maha Kumbh 2025 की तैयारियों के तहत यह परियोजना शहरवासियों और श्रद्धालुओं के लिए बड़ा कदम है। इस परियोजना से न केवल महाकुंभ के दौरान आवागमन सरल होगा बल्कि महाकुंभ के बाद भी यह शहर को जाम से मुक्त रखेगी। लेवल क्रॉसिंग समाप्त होने से ट्रेनों का परिचालन बाधारहित और सुरक्षित होगा।

स्थायी लाभ का वादा

रेलवे और राज्य सेतु निगम के इस संयुक्त प्रयास से शहरवासियों को महाकुंभ के बाद भी बड़ी राहत मिलेगी। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज मंडल से 10,000 से अधिक ट्रेनों का संचालन सुचारु रहेगा। इस परियोजना के पूरा होने से शहरवासियों और श्रद्धालुओं को यातायात में अनूठा अनुभव मिलेगा।

महाकुंभ 2025 के आयोजन ने प्रयागराज को नई ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया है। शहर को मिली यह सौगात आने वाले वर्षों तक यातायात सुविधा का मानक बनेगी।

यहां पढ़ें: UP Legislative Assembly Session: यातायात में बड़े बदलाव, इन रूट्स पर लागू हुआ डायवर्जन
Exit mobile version