मैनपुरी के घिरोर बाईपास पर ग्रामसभा की जमीन पर अतिक्रमण हटाए जाने के साथ ही चबूतरा तोड़ कर बजरंग बली की मूर्ति को भी गायब कर दिया गया। कार्रवाई की यह प्रक्रिया एसडीएम की मौजूदगी में हुई। मूर्ति हटाए जाने के दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना ली, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
दरअसल घिरोर एसडीएम शिवनारायण शर्मा के साथ राजस्व विभाग की टीम पुलिस बल के साथ बाईपास मार्ग पर पहुंची। जहां कुछ ग्रामीणों द्वारा झोपड़ी और मंदिर बनाने के साथ ही ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर खेती की गई थी। राजस्व टीम ने जेसीबी से ग्राम समाज की चार बीघा जमीन पर खड़ी गेहूं और सरसों की फसल को ट्रैक्टर द्वारा जुतवा कर नष्ट करवा दिया है।
वहीं इस दौरान बजरंब बली का चबूतरा भी हथौड़ा से तोड़ दिया गया। चबूतरा तोड़ने के बाद वहां लगी बजरंग बली की मूर्ति को प्रशासन द्वारा गायब कर दिया गया। वहां मौजूद किसी ग्रामीण द्वारा मूर्ति हटाए जाने का वीडियो बना लिया गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में हथौड़ा से एक एक व्यक्ति चबूतरा पर लगी बजरंग बली की प्रतिमा को हटाने के लिए पीछे की दीवार को प्रहार कर रहा है। वह बजरंग बली की प्रतिमा को तोड़ता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान उसने जूते पहन रखें हैं।