Saharanpur News : हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है, कि उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले के नानौता निवासी सैनिक मलखान सिंह का शव 56 साल बाद सियाचिन में विमान दुर्घटना के बाद मिला है.
बताया जा रहा है, कि उनके शव को सेना के विशेष जहाज के जरिए सरसावा एयरफोर्स स्टेशन लाया गया और फिर सड़क मार्ग से उनके गांव पहुंचाया गया। जिसके बाद गांव में उनके शव के पहुंचते ही हजारों लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़े।
बता दें, कि मलखान सिंह का शव बर्फ में दबे होने के कारण लगभग सुरक्षित स्थिति में था, जिससे उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान, शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर गांव में हंगामा भी हुआ, लेकिन बाद में शांतिपूर्ण तरीके से उन्हें विदाई दी गई.
कौन हैं Malkhan Singh
1968 में विमान क्रैश के दौरान शहीद हुए जवान मलखान सिंह (Malkhan Singh) का पार्थिव शरीर 56 साल बाद मिला है। उस समय उनका शव ढूंढा नहीं जा सका था, लेकिन अब इतने सालों बाद उनके अवशेष मिलने की खबर आई है। परिवार के लोग इस सूचना से हैरान हैं और उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि इतने वर्षों के बाद शव कैसे मिल सकता है। हालांकि, वायुसेना ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है कि मलखान सिंह का शव बरामद हुआ है। परिजन इस स्थिति में समझ नहीं पा रहे हैं कि अपनी प्रतिक्रिया में क्या कहें।
इंतजार में गुजर गया परिवार
मंगलवार यानी 1 अक्टुबर को मलखान सिंह के छोटे भाई, इसमपाल सिंह, को उनके शव मिलने की सूचना दी गई। मलखान की पत्नी और इकलौता बेटा पहले ही इस दुनिया से चले गए हैं। परिवार में अब उनकी बहू, दो पोते गौतम और मनीष, और एक पोती है। 56 साल बाद शव मिलने की खबर से परिवार का वर्षों पुराना दुःख फिर से ताजा हो गया है।