Mallikarjun Kharge : ‘डर गए तो मर गए…’ हैलिकॉप्टर पॉलिटिक्स के बीच आया खड़गे का जवाब

झारखंड के जामताड़ा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "वे कहते हैं 'बंट गए तो कट गए', लेकिन मैं कहता हूं 'डर गए तो मर गए'।" चुनाव के दौरान हो रही हेलिकॉप्टर पॉलिटिक्स पर खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "बीजेपी हमारे लिए लगातार बाधाएं पैदा कर रही है। कल प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर में देरी की, और आज अमित शाह के कारण मेरा हेलिकॉप्टर भी लेट हो गया।"

Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge : उत्तर प्रदेश हो या महाराष्ट्र या झारखंड, हर जगह राजनीति में सिर्फ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे को काटेंगे’ की चर्चा है। सत्ता पक्ष के नेता जहां इसका समर्थन कर रहे हैं, वहीं विपक्ष इस नारे के जवाब में अलग-अलग नारे लगा रहा है। अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि ‘अगर वे डर गए तो मर गए’।

खड़गे ने झारखंड के जामताड़ा में कहा, ‘वे कहते हैं ‘अगर वे बंट गए तो कट जाएंगे’, मैं कहता हूं ‘अगर वे डर गए तो मर गए’। चुनाव के दौरान हो रही हेलीकॉप्टर राजनीति पर खड़गे ने कहा, ‘भाजपा हमारे लिए बाधाएं खड़ी कर रही है। कल प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर देरी से उतारा। आज अमित शाह की वजह से मेरा हेलीकॉप्टर देरी से उतरा।’

‘कुर्सी के लिए भावनाएं न भड़काएं’

खड़गे ने महाराष्ट्र में ‘अगर वे बंट गए तो कट जाएंगे’ पर भी टिप्पणी की। उन्होंने लातूर में कहा, ‘तोड़ने और बर्बाद करने वाले आप लोग हैं, हम नहीं। योगी आदित्यनाथ कहते हैं ‘अगर हम बंट गए तो कट जाएंगे’। योगी संत हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘अगर हम एकजुट हैं, तो हम सुरक्षित हैं।’

उन्होंने कहा, ‘अपनी कुर्सी के लिए अपनी भावनाओं को मत छुओ। गरीबी के खिलाफ लड़ो। ‘अगर हम बांटेंगे, तो हम कट जाएंगे’ ये कैसा नारा है? कोई ऐसे नारे कैसे लगा सकता है?’ खड़गे ने कहा, ‘इंदिरा जी ने देश को एकजुट रखने के लिए अपनी जान दे दी, लेकिन क्या बीजेपी आरएसएस ने अपनी जान दी? वे बस यही कहते हैं ‘अगर हम बांटेंगे, तो हम कट जाएंगे’, कौन बांट रहा है? देश एक है।’

यह भी पढ़ें : झांसी अग्निकांड को लेकर बड़ा खुलासा, इस ‘विलेन’ की तीली से धू-धू कर जला NICU और जिंदा जले शिशु

‘आप ही बांटने वाले हैं, आप ही काटने वाले हैं’

नागपुर में खड़गे ने कहा, ‘बीजेपी के लोग भड़काऊ भाषण देकर लोगों को मुद्दे से भटकाते हैं। उनका एक नेता कहता है- ‘अगर हम बांटेंगे, तो हम कट जाएंगे’, जबकि दूसरा कहता है- ‘अगर हम एकजुट हैं, तो हम सुरक्षित हैं’। सच तो ये है कि बांटने वाले आप ही हैं और काटने वाले आप ही हैं, लेकिन दोष दूसरों पर मढ़ते हैं।’

Exit mobile version