‘हमारी बर्बादी पर हंसने वालों, कल तुम्हारी बारी आएगी!’ संभल में बर्क के पिता का भड़काऊ वार

संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता, मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क ने एक इंटरव्यू में सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है और उनकी संपत्तियों व धार्मिक स्थलों पर जानबूझकर प्रहार हो रहा है।

Mamlukur Rehman Burq

Mamlukur Rehman Burq News: समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता, मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में देश के मौजूदा हालातों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि वर्तमान समय में मुसलमानों पर जुल्म की इंतिहा हो रही है और उन्हें हर स्तर पर निशाना बनाया जा रहा है। बर्क ने विशेष रूप से मस्जिदों, मदरसों और वक्फ संपत्तियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जो लोग आज उनकी बर्बादी पर मुस्कुरा रहे हैं, उन्हें भी भविष्य में ऐसे ही कठिन दौर का सामना करना पड़ सकता है। यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।

जुल्म और ‘बुलडोजर कार्रवाई’ पर उठाए सवाल

मौलाना Mamlukur Rehman Burq ने अपने संबोधन में ‘बुलडोजर न्याय’ की नीति पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि चुन-चुनकर मुसलमानों की मस्जिदों और मदरसों को ढहाया जा रहा है। उनके अनुसार, यह केवल कानूनी प्रक्रिया नहीं बल्कि एक समुदाय विशेष को मानसिक और आर्थिक रूप से कमजोर करने की सोची-समझी रणनीति है।

उन्होंने वक्फ बोर्ड का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वक्फ की कीमती संपत्तियों पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने मॉब लिंचिंग और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों का जिक्र करते हुए न्याय व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए। हालांकि, अपने पूरे बयान के दौरान उन्होंने किसी विशिष्ट राजनीतिक दल का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा साफ तौर पर सत्ता पक्ष की नीतियों की ओर था।

विवादों से पुराना नाता

यह पहली बार नहीं है जब Mamlukur Rehman Burq सुर्खियों में आए हैं। साल 2024 में उन पर बिजली विभाग के कर्मचारियों को धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। उस समय एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कथित तौर पर कह रहे थे कि “सरकार बदलने पर बिजली कर्मियों का कबाड़ा कर दिया जाएगा।”

बर्क परिवार की राजनीतिक विरासत

Mamlukur Rehman Burq उस परिवार से ताल्लुक रखते हैं जिसका संभल की राजनीति में दशकों से दबदबा रहा है। उनके पिता, डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क, संसद के सबसे बुजुर्ग सदस्यों में से एक थे, जिनका 2024 में 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी मृत्यु के बाद इस विरासत को ममलूकुर्रहमान के पुत्र जियाउर्रहमान बर्क आगे बढ़ा रहे हैं, जो वर्तमान में संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद हैं। ममलूकुर्रहमान का यह हालिया बयान उनके राजनीतिक रसूख और क्षेत्र में उनकी पकड़ को फिर से रेखांकित करता है।

संगम पर संग्राम! बिना नहाए लौटे शंकराचार्य, अखिलेश बोले- ‘क्या इसका दोष भी AI पर मढ़ेंगे?’

Exit mobile version