लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में अजब-प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। यहां के नवाबगंज निवासी अधेड़ को एक युवती से प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ा तो युवती अधेड़ के साथ शादी करने पर अड़ गई। इसबीच अधेड़ ने युवती से शरीरिक संबंध बना लिए। प्रेमिका प्रेग्नेंट हो गई। उसने निकाह का दबाव बनाया तो अधेड़ आशिक पत्नी और पांच बच्चों का हवाला देकर मुकर गया। युवती पुलिस के पास जाकर शिकायत की। जेल जानें के डर से इश्कबाज ने 21 साल की युवती को कुबूल कर दुल्हन बनाकर घर ले आया। पिता की नईनवेली दुल्हन को देख बेटे ने भी अपनी गर्लफ्रेंड से निकाह करने का प्लान बनाया। ग्रामीणों की मदद से उनकी भी जव स्टोरी सक्सेसफुल हो गई।
बरेली के नवाबगंज निवासी शख्स की उम्र करीब 55 साल की है। उसके पांच बेटे और घर पर पत्नी। शख्स कारचोबी का काम करता है। काम के सिलसिले में उसका पीलीभीत के जहानाबाद इलाके में जाना होता है। यहीं की रहने वाली 21 साल की युवती से उसकी मुलाकात एक होटल में हुई। दोनों ने एक-दूसरे को अपने मोबाइल नंबर दिए। फिर क्या था बात करने का सिलसिला शुरू हुआ। दोनों पहले दोस्त थे। फिर दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। बताते हैं कि दोनों के बीच संबंध बने तो युवती गर्भवती हो गई। जब युवती ने शादी को कहा तो यह शख्स बड़े परिवार का मुखिया होने की बात कहकर मुकर गया। नाराज युवती ने उसके खिलाफ तीन दिन पहले थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज करा दी।
युवती ने अधेड़ प्रेमी पर आरोप लगाया कि उसके साथ गलत हरकत कर वीडियो बना ली है, जिसे वायरल करने की धमकी दी है। रिपोर्ट दर्ज होते ही आरोपी बैकफुट पर आ गया। दोनों पक्षों में पंचायत के बाद उसने युवती के साथ सोमवार को निकाह कर लिया। युवती प्रेग्नेंट है। युवती के परिवारवालों ने निकाह से पहले एक शर्त भी रखी। शर्त ये थी कि अधेड़ प्रेमी अपनी जमीन का कुछ हिस्सा युवती के नाम करवाए। जिस पर अधेड़ राजी हो गया। जमीन के साथ ही उसने नईनवेली दुल्हन के नाम बैंक में पैसे भी ट्रांफसर किए। निकाह के बाद युवती ने अपनी शिकायत वापस ले ली। अधेड़ युवती को लेकर घर आ गया। इस दौरान उसकी पहली बीवी ने विरोध भी किया। लेकिन जेल जानें के चलते पहली पत्नी आखिर में अपनी सौतन को घर में प्रवेश देने को तैयार हो गई।
इस शख्स के बड़े बेटे की उम्र भी 21 साल है। उसका गांव की युवती से प्रेम प्रसंग था। दो दिन पहले ग्रामीणों ने दोनों को खेत में रंगरेलियां मनाते पकड़ लिया। इसके बाद काफी हंगामा हुआ। युवती के परिवार ने युवक पर कार्रवाई की चेतावनी दी तो पंचायत हुई। इसमें तय हुआ कि दोनों का निकाह करा दिया जाए। कस्बे के बरातघर में उसी रात दोनों का निकाह करा दिया गया। अब पिता भी नई दुल्हन ले आया है। इससे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। मामला सोशल मीडिया में आया तो यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। कुछ लोग लिख रहे हैं कि शादीशुदा होने के बाद भी अधेड़ ने युवती को प्रेम के जाल में फंसाया और उसके साथ शादी की। ऐसे में पुलिस को अधेड़़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजना चाहिए। अधेड़ ने कानून की धज्जियां उड़ाई है। फिलहाल पुलिस की तरफ से इसपर कोई बयान नहीं है। पिता के साथ बेटा भी अपनी दुल्हनिया के साथ आराम से घर पर रह रहा है।