Manoj Tiwari : सावन का महीना शुरू होते ही उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड समेत देश के कई हिस्सों में कांवड़ यात्रा का माहौल बना हुआ है। इस पवित्र यात्रा में हर साल करोड़ों श्रद्धालु शामिल होकर भगवान शिव को गंगाजल अर्पित करते हैं। इस बार भाजपा सांसद और प्रसिद्ध गायक मनोज तिवारी ने भी कांवड़ यात्रा में हिस्सा लेने की घोषणा की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यात्रा से जुड़ी सभी जानकारियां साझा की हैं।
कहां से कहां तक करेंगे यात्रा?
मनोज तिवारी ने बताया कि वह इस बार बिहार के सुल्तानगंज से झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम तक पैदल कांवड़ यात्रा करेंगे। यह यात्रा करीब 110 किलोमीटर लंबी होगी और वह नंगे पांव यह रास्ता तय करेंगे। उन्होंने कहा कि यह यात्रा 31 जुलाई को दोपहर 2 बजे शुरू होगी और 2 या 3 अगस्त तक जलाभिषेक कर पूरी की जाएगी। यात्रा समाप्त करने के बाद वे 3 अगस्त की शाम दिल्ली लौटेंगे।
यह भी पढ़ें : CD टूटी, सबूत गायब, आरोपी फरार, फिर भी हुए बरी! मालेगांव ब्लास्ट…
मनोज तिवारी ने क्या कहा?
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए मनोज तिवारी ने लिखा,
“जय भोले की… आज 31 जुलाई को मैं 30 वर्षों बाद फिर से कांवड़ उठाकर बाबा वैद्यनाथ धाम जा रहा हूं। सुल्तानगंज से जल लेकर नंगे पांव 110 किमी पैदल चलकर देवघर पहुंचूंगा और 2 या 3 अगस्त को बाबा पर जल अर्पित करूंगा। मेरी प्रार्थना है कि भोलेनाथ दिल्ली, बिहार, और हर उस व्यक्ति का कल्याण करें जो शिव में आस्था रखता है। बोल बम!”
बाबा बैद्यनाथ धाम की महिमा
बाबा वैद्यनाथ धाम, झारखंड के देवघर जिले में स्थित है और यह हिंदू धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थलों में गिना जाता है। यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और साथ ही 51 शक्तिपीठों में भी इसकी मान्यता है। शिव और शक्ति का संगम यह स्थान हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। सावन में यहां विशेष भीड़ उमड़ती है और श्रद्धालु लंबी यात्रा कर बाबा पर गंगाजल अर्पित करते हैं।