Mathura accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के घने कोहरे के कारण एक के बाद एक सात बसों और तीन छोटी गाड़ियों की भयानक टक्कर हो गई। यह भीषण हादसा सुबह करीब चार बजे बलदेव थाना क्षेत्र में हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसके तुरंत बाद कई बसों में आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
इस हृदयविदारक घटना में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। एसएसपी मथुरा श्लोक कुमार ने बताया कि हादसा लो विजिबिलिटी (कम दृश्यता) के कारण हुआ है।
#WATCH | Mathura, UP | DM Chandra Prakash Singh says, "A serious accident occurred at the 127-mile mark on Yamuna Expressway, where 5 buses and 2 cars collided and caught fire, resulting in 25 injuries and 4 deaths. The Chief Minister immediately took notice of the incident and… https://t.co/fcMTyQjWBk pic.twitter.com/aNeqSwpn2J
— ANI (@ANI) December 16, 2025
हादसे का कारण और बचाव कार्य
चश्मदीदों के अनुसार, सुबह करीब चार बजे हुई इस टक्कर के बाद बसों में भीषण आग लग गई। हालाँकि, आग कैसे लगी इसकी स्पष्ट जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। टक्कर खाने वाली सात बसों में एक रोडवेज बस और बाकी सभी प्राइवेट स्लीपर बसें बताई जा रही हैं। एक चश्मदीद ने बताया कि टक्कर के समय वह बस में सो रहा था और हादसे के बाद यात्री अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
स्थानीय Mathura पुलिस व प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला और गंभीर रूप से घायल 25 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार शवों को बरामद कर लिया गया है।
सीएम योगी ने जताया दुख और मुआवजे का ऐलान
दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए इस भयानक हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को इस दुर्घटना में प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने Mathura हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिवार के लिए दो-दो लाख रुपये के मुआवजे का भी ऐलान किया है। प्रशासन घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने में लगा हुआ है।
