इंटरनेट से सीखा ऑपरेशन करना.. खुद को लगाया इंजेक्शन और पेट में मार दिया 7 इंच का चीरा!

अजीबो-गरीब घटनाओं के लिए मशहूर मथुरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के सुनरख गांव में 32 वर्षीय राजा बाबू नाम के शख्स ने अपने पेट में हो रहे दर्द से राहत पाने के लिए खुद ही ऑपरेशन कर डाला।

Mathura News

Mathura News: अजीबो-गरीब घटनाओं के लिए मशहूर मथुरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के सुनरख गांव में 32 वर्षीय राजा बाबू नाम के शख्स ने अपने पेट में हो रहे दर्द से राहत पाने के लिए खुद ही ऑपरेशन कर डाला। इंटरनेट पर सर्जरी का तरीका देखने के बाद उसने मेडिकल स्टोर से एनेस्थीसिया, सर्जिकल ब्लेड और टांके लगाने का सामान खरीदा और अपने कमरे में खुद को ऑपरेट करने बैठ गया।

कैसे किया खुद का ऑपरेशन?

राजा बाबू ने सबसे पहले खुद को सुन्न करने वाला इंजेक्शन लगाया और फिर पेट के निचले हिस्से में 7 इंच लंबा चीरा मार दिया। जब सर्जिकल ब्लेड अंदर गहराई तक चला गया तो उसकी हालत बिगड़ने लगी लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और खुद ही टांके लगाना शुरू कर दिया। 12 टांके लगाने के बाद खून बहने लगा और दर्द असहनीय हो गया।

जब दर्द कम (Mathura News) नहीं हुआ तो उसने दूसरे कमरे में जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। राजा बाबू की हालत देखकर घरवाले घबरा गए और तुरंत उसे जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जब यह पूरी कहानी सुनी तो वे भी दंग रह गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े: मुंह में कपड़ा ठूंसा, फिर गला घोंटकर मार डाला! नशा मुक्ति केंद्र में दिल दहला देने वाली वारदात.. CCTV में हुई कैद

पहले भी हो चुका था ऑपरेशन

परिजनों के मुताबिक राजा बाबू का कुछ साल पहले अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था लेकिन उसके बाद भी पेट में दर्द बना रहता था। कई बार जांच कराने के बावजूद कोई गंभीर बीमारी नहीं निकली। दर्द से परेशान होकर उसने खुद ही ऑपरेशन करने की ठानी लेकिन यह फैसला उसकी जान पर भारी पड़ गया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मामले पर डॉक्टरों ने क्या कहा?

डॉक्टरों का कहना है कि बिना मेडिकल ज्ञान (Mathura News) के इस तरह का कदम उठाना बेहद खतरनाक हो सकता है। पेट के अंदरूनी अंगों को नुकसान पहुंचाने से जानलेवा स्थिति बन सकती है। लोगों को ऐसी हरकतों से बचना चाहिए और किसी भी स्वास्थ्य समस्या का समाधान विशेषज्ञ डॉक्टरों से ही कराना चाहिए।

Exit mobile version