Bike fire in Mathura parking:सदर तहसील के ठीक सामने स्थित वाहन पार्किंग में शुक्रवार को उस समय खलबली मच गई, जब वहां खड़ी एक पैशन प्रो बाइक में अचानक आग लग गई। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया और बाइक आग का गोला बन गई। पार्किंग में मौजूद लोग दहशत में आ गए और आसपास खड़ी गाड़ियों को तुरंत हटाया गया।
दो घंटे बाद लौटे तो जल रही थी बाइक
जानकारी के अनुसार, धाना जीवना गांव निवासी अश्विनी कुंतल शुक्रवार दोपहर करीब 11 बजे अपनी बहन आशा के साथ पैशन प्रो बाइक से सदर तहसील आए थे। किसी जरूरी कार्य से आने के बाद उन्होंने विधिवत पर्ची कटवाकर बाइक को तहसील के सामने स्थित पार्किंग में खड़ा किया था। दोपहर लगभग एक बजे जब वे काम निपटाकर लौटे, तो उनकी बाइक पार्किंग से बाहर खड़ी थी और उसमें भीषण आग लगी हुई थी।
बाइक स्वामी ने लगाए आरोप
पीड़ित अश्विनी कुंतल ने आरोप लगाया कि उनकी बाइक को जानबूझकर पार्किंग से बाहर निकालकर आग लगाई गई। उन्होंने बताया कि उनके पास पार्किंग की पर्ची मौजूद है, जिससे साफ है कि बाइक सुरक्षित रूप से अंदर खड़ी की गई थी। अश्विनी का कहना है कि जब बाकी सभी वाहन सुरक्षित थे, तो सिर्फ उनकी बाइक में ही आग कैसे लगी, यह गंभीर सवाल है।
प्रत्यक्षदर्शियों की अलग राय
हालांकि, मौके पर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि बाइक में आग अपने आप लगी थी, संभवतः शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी के कारण। इसको लेकर स्थिति और भी संदिग्ध बन गई है।
पार्किंग व्यवस्था पर उठे सवाल
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि आग लगने के दौरान पार्किंग कर्मचारी मूकदर्शक बने रहे। पार्किंग में आग बुझाने का कोई उपकरण मौजूद नहीं था। बाइक स्वामी और पार्किंग संचालक बेबस होकर बाइक को जलता हुआ देखते रहे। जब तक आग पर काबू पाने का कोई प्रयास किया गया, तब तक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
जांच की मांग
घटना के बाद पीड़ित ने प्रशासन से पूरे मामले की जांच कराने और पार्किंग की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की है। यह घटना पार्किंग स्थलों पर सुरक्षा इंतजामों की पोल खोलती नजर आ रही है।









