Maulana Tauqeer Raza Khan: बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने ऐसा बयान दिया, जिसके बाद देश में हड़कंप मच गया। मौलाना ने कहना है कि देश में दो तरह के कानून हैं। एक मुसलमानों के लिए और दूसरा हिंदुओं के लिए। आज सोमवार को मालियों की पुलिया स्थित एक विवाह भवन में अपनी पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में बोलते हुए मौलाना तौकीर ने दिल्ली के रामलीला मैदान में धरना देने का भी ऐलान कर दिया, तो चलिए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला।
‘मुसलमानों पर जुल्म हो रहा प्रधानमंत्री चुप हैं’
पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में मौलाना ने कहा कि, देश में तलाक और संपत्ति के लिए मुस्लिम पर्सनल लॉ लागू है, लेकिन कानून के मुताबिक फैसले नहीं हो रहे हैं। मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है और प्रधानमंत्री चुप हैं। वह देश के प्रधानमंत्री नहीं बल्कि सनातन के प्रधानमंत्री हैं, जिसमें आर्य समाजियों, दलितों और आदिवासियों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा अब इसका जवाब दिया जाएगा। अब तमाम जुल्म और अत्याचार के खिलाफ कोई ज्ञापन नहीं दिया जाएगा। इसका कोई नतीजा नहीं निकला। अब जवाब दिया जाएगा। मौलाना ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि, नबी-ए-पाक का अपमान हो रहा है, लिंचिंग हो रही है। यह सब सरकार की सरपरस्ती में हुआ है। मुसलमान चुप हैं, क्योंकि वे अपने मुल्क हिंदुस्तान में अमन चाहते हैं।
Singham Again Trailer Launch : दीपिका बनी लेडी सिंघम, ट्रेलर हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर मचा तहलका
मौलाना ने रामलीला मैदान में धरने का किया ऐलान
IMC अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने दशहरे के बाद दिल्ली में धरना देने का ऐलान किया है, इस दौरान उन्होंने कहा कि कहीं कुछ होता है तो लोग सड़कों से मेरे पास आते हैं और कहते हैं कि हजरत, शिकायत करो। ज्ञापन दो, लेकिन सुनने वाला कौन है? इतने ज्ञापन दिए और कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब कोई ज्ञापन नहीं दिया जाएगा, सीधा जवाब दिया जाएगा।
मौलाना ने आगे कहा कि, दिल्ली की रामलीला में दशहरा मेला लगाने की तैयारी चल रही है। वह कई खानकाहों और संगठनों से भी बातचीत कर रहे हैं। दशहरे के बाद बैठक कर तारीख तय की जाएगी। उस तारीख पर सिर्फ बरेली ही नहीं बल्कि पूरे देश के मुसलमान दिल्ली पहुंचेंगे। आप गोलियां चलाइए या लाठीचार्ज कीजिए, लेकिन दिल्ली में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
PM Modi Car: क्या आप जानते है कौन है पीएम मोदी की कार का मालिक? किसके नाम पर है रजिस्टर !