आकाश आनंद पर मायावती का उमड़ा प्यार, जानिए बीएसपी चीफ ने किसे कहा ‘बरसाती मेढ़क’

बीएसपी चीफ मायावती ने सोमवार को आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर बड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा बीएसपी को कमजोर करने वाले संगठन और दल बरसाती मेंढक की तरह हैं।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। बीएसपी चीफ मायावती ने सोमवार को आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर बड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा बीएसपी को कमजोर करने वाले संगठन और दल बरसाती मेंढक की तरह हैं। ऐसे लोग विधायक, सांसद या मंत्री क्यों ना बन जाएं, लेकिन इनसे समाज का कुछ भला होने वाला नहीं है। चंद्रशेखर आजाद ने आकाश आनंद को लेकर कमेंट किया था, जिसके जवाब में बीएसपी प्रमुख ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक्स पर कड़े शब्द लिखकर सूबे की राजनीति को गर्म कर दी।

बीएसपी चीफ मायावती ने लिखा, आकाश आनंद के दोबारा नेशनल के कोऑर्डिनेटर बनने से कुछ लोगों में बेचैनी दिखाई दे रही है। यही नहीं चंद्रशेखर आजाद ’रावण’ की तरफ इशारा करते हुए मायावती ने उन्हें ’बरसाती मेंढक’ तक करार दिया है। मायावती का चंद्रशेखर आजाद पर यह अब तक का सबसे बड़ा सियासी हमला है। उन्होंने लिखा कि बीजेपी, सपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के इशारों पर कोई निजी स्वार्थ में विधायक सांसद भले बन जाए लेकिन इससे उस समाज का भला नहीं होने वाला। मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद की तारीफ करते हुए कहा है कि उनके नेशनल कोऑर्डिनेटर बनने से बहुत सारे लोगों में बेचैनी देखी जा रही है।

बीएसपी चीफ मायावती ने आगे कहा कि देश में बीएसपी ही बहुजन हित की एकमात्र आंबेडकरवादी पार्टी है। पार्टी हित में लोगों पर कार्रवाई करने व पश्चाताप करने पर उन्हें वापस लेने की परंपरा है। इसी क्रम में आकाश आनंद के उतार-चढ़ाव व उन्हें मुख्य नेशनल कोआर्डिनेटर बनाने से बहुत से लोगों में बेचैनी स्वाभाविक है। पार्टी को उम्मीद है कि अब आकाश आनंद डॉ. भीमराव आंबेडकर एवं कांशीराम के आत्म-सम्मान के कारवां को आगे बढ़ाने व उनके सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी पूरी तनम्यता व जी-जान से निभाएंगे। पार्टी को अवसरवादी व स्वार्थी लोगों की कतई जरूरत नहीं है। आकाश आनंद बहुजन समाज के लिए जमीन पर काम कर रहे हैं। पार्टी उनके काम से खुश है।

बता दें कि चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को कहा था कि आकाश आनंद को जनता नकार चुकी है। उन्हें मजबूरी में निकाला और रखा जा रहा है। बीएसपी के पास और कोई विकल्प नहीं है। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती का मैं सम्मान करता हूं। कांशीराम और भीमराव अंबेडकर के मिशन को अब हमारी पार्टी पूरा करेगी। चंद्रशेखर ने कहा कि बाबा साहब कहते थे कि मुर्दा लोग मिशन नहीं चलाते और जिंदा मिशन को नहीं छोड़ते। कांशीराम के संदेश और मिशन को आगे बढ़ने का काम आजाद समाज पार्टी कर रही है। एमपी-एमएलए और मंत्री बनना हमारा सपना होता, तो हमारी पार्टी के प्रथम पंक्ति में बैठे लोग आज किसी पार्टी में मंत्री होते।

Exit mobile version