लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पॉलिटिक्स में मायावती का अपना अलग ही स्थान है. बहुजन समाज पार्टी को आम लोगों के बीच लोकप्रिय बनाने में मायावती की अहम भूमिका रही है. बसपा का गठन 14 अप्रैल 1984 को बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की विचारधारा पर किया गया था. पार्टी को क्षेत्रीय राजनीतिक दल से राष्ट्रीय दल बनाने में मायावती की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही है. बीएसपी प्रमुख मायावती का रविवार को जन्मदिन मनाया जा रहा है.
मायावती के जन्मदिन के खास मौके पर मशहूर सिंगर कैलाश खेर का गया हुआ गाना रिलीज हो गया है. इसके बोल हैं’नारी रत्न के रूप में बहना बनके मसीहा आई यानी वोट बैंक को लुभाने के लिए मायावती को दलितों के मसीहा के तौर पर पेश करने की योजना है. गाने की एक लाइन है, देश की सभी हस्तियों में बहना का पहला मुकाम है. गाने की इन पंक्तियों से दलित वोट बैंक को एक बड़ा स्तर पर अपने पाले में लाने की कोशिश है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बसपा प्रमुख को जन्मदिन की बधाई दी है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और यूपी विधानसभा के स्पीकर सतीश महाना समेत कई राजनेताओं ने सुश्री मायावती को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी है. बसपा सुप्रीमो मायावती के 67वें जन्मदिन 15 जनवरी को कल्याण दिवस के रूप में मनाने की तैयारी है. बसपा कार्यकर्ता राज्य के सभी 75 जिलों में कल्याण दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
इसे भी पढ़ें – Makar Sankranti: कड़कड़ाती ठंड के बीच सुबह पांच बजे मकर संक्रांति पर स्नान करने पहुंचे नर्मदा, शाम को होगी महाआरती