बाल-बाल बचीं मायावती! जन्मदिन की प्रेस वार्ता में अचानक भड़की आग, सुरक्षा घेरे में बाहर निकलीं ‘बहन जी’

लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती की 70वीं वर्षगांठ पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हॉल में धुआँ भरते ही अफरातफरी मच गई, जिसके बाद मायावती बिना मीडिया के सवालों का जवाब दिए वहां से सुरक्षित निकल गईं।

Mayawati

Mayawati Press Conference Short Circuit Fire Incident,: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के 70वें जन्मदिन के अवसर पर आज लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस समय अफरातफरी मच गई जब हॉल में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। देखते ही देखते वेन्यू पर धुआँ फैलने लगा, जिससे सुरक्षा कर्मी और मीडिया प्रतिनिधि सकते में आ गए। राहत की बात यह रही कि मौके पर मौजूद तैनात स्टाफ ने तुरंत अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग कर स्थिति पर काबू पा लिया, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि, इस आकस्मिक व्यवधान के कारण ‘बहन जी’ मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब दिए बिना और अपनी प्रेस वार्ता को बीच में ही छोड़कर सुरक्षित रूप से वहां से रवाना हो गईं।

घटना का घटनाक्रम और वर्तमान स्थिति

आज सुबह बसपा मुख्यालय के निकट आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती अपनी बहुचर्चित “ब्लू बुक” के 21वें संस्करण का विमोचन कर रही थीं। जैसे ही उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति और विपक्षी दलों (BJP, SP, Congress) पर प्रहार करना शुरू किया, तभी हॉल के एक कोने में तारों से चिंगारी उठी और धुआँ निकलने लगा।

राजनीतिक गलियारों में हलचल

यद्यपि यह एक तकनीकी खराबी की वजह से हुआ हादसा था, लेकिन मायावती का बिना सवालों के चले जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। आज के दिन को बसपा “जनकल्याणकारी दिवस” के रूप में मना रही है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके दीर्घायु होने की कामना की, वहीं अखिलेश यादव ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए संविधान की लड़ाई में उनके योगदान को सराहा।

सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें सुरक्षा कर्मियों को धुएं के बीच मुस्तैद देखा जा सकता है। पार्टी की ओर से अभी विस्तृत आधिकारिक बयान आना बाकी है, लेकिन फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और जन्मदिन के अन्य कार्यक्रम प्रदेश भर में जारी हैं।

UP की राजनीति में हलचल! मायावती के 70वें जन्मदिन पर योगी ने मांगी दुआ, तो अखिलेश ने दी भाजपा को पटखनी

Exit mobile version