पहलगाम हमले पर मायावती की नसीहत, अंबेडकर के अपमान पर चेतावनी; सियासी घमासान के बीच बसपा सुप्रीमो का बड़ा बयान

पहलगाम आतंकी हमले और अंबेडकर के अपमान को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सियासी दलों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने एकजुटता की नसीहत दी और जरूरत पड़ने पर सड़कों पर उतरने की बात भी कही।

Mayawati

Mayawati News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है। कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर हमलावर हैं, वहीं सपा पर बाबा साहब की तस्वीर से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। इन हालातों में बसपा सुप्रीमो Mayawati ने दो टूक चेतावनी दी है। उन्होंने सभी दलों से हमले पर राजनीति बंद कर सरकार के साथ खड़े होने की अपील की है। साथ ही, अंबेडकर के अपमान पर सड़कों पर उतरने का ऐलान भी किया है। इसके अलावा, मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को जल्द बड़ी जिम्मेदारी देने के संकेत भी दिए हैं, जिससे बसपा के अंदर नए सियासी समीकरणों की चर्चा शुरू हो गई है।

पहलगाम हमले पर सभी दल एक हों: मायावती

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राजनीतिक गलियारों में घमासान मचा हुआ है। एक ओर जहां केंद्र सरकार ने पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है, वहीं विपक्ष ने प्रधानमंत्री की चुप्पी को लेकर हमले तेज कर दिए हैं। कांग्रेस ने “गायब” पोस्टर जारी कर निशाना साधा, जबकि भाजपा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को “लश्कर-ए-पाकिस्तान” करार दिया। इस सियासी तू-तू मैं-मैं के बीच बसपा प्रमुख मायावती ने सभी दलों को संयम बरतने और सरकार के साथ खड़े होने की सलाह दी है।

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि इस तरह के हमलों पर सभी दलों को राजनीति से ऊपर उठकर सरकार का साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बयानबाज़ी और पोस्टरबाजी से देश के नागरिकों में भ्रम पैदा होता है, जो राष्ट्रीय हित में ठीक नहीं।

अंबेडकर के अपमान पर सड़क पर उतरेगी बसपा

साथ ही, मायावती ने लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर लगे एक होर्डिंग पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। इस होर्डिंग में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर का आधा हिस्सा हटाकर उसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर जोड़ दी गई थी। इसे लेकर भाजपा ने तीखा विरोध जताया है और राज्यभर में प्रदर्शन की घोषणा की है।

Mayawati ने इस मामले में स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा, “भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सपा और कांग्रेस को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए, अन्यथा बसपा सड़क पर उतरने से पीछे नहीं हटेगी।”

आकाश आनंद को मिल सकती है बड़ी भूमिका

राजनीतिक हलकों में यह भी चर्चा है कि Mayawati अब पार्टी के अंदर नई पीढ़ी को आगे लाने की तैयारी में हैं। उन्होंने हाल ही में संकेत दिया कि उनके भतीजे आकाश आनंद को जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। सोमवार को किए गए एक पोस्ट में मायावती ने स्पष्ट किया कि संगठन को मज़बूत करने के लिए सभी नेताओं को एकजुट होकर आकाश आनंद का साथ देना चाहिए।

मंगलवार को मायावती ने दो बार आकाश आनंद का नाम लेकर उनके हौसले को बढ़ाने की अपील की और कहा कि वह पूरी मेहनत से पार्टी के कार्यक्रमों में जुटे हुए हैं।

इधर पीएम मोदी ने सेना को दी खुली छूट, उधर कांप उठा पाकिस्तान! सूचना मंत्री बोले- ‘अगले 24 घंटे में होगा हमला’

Exit mobile version